64MP कैमरा, 6000mAh बैटरी के साथ आया Samsung का सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत और सारे फीचर्स
Samsung ने अपना नेक्स्ट जेनरेशन Galaxy M32 हैंडसेट हाल ही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारा है. बजट रेंज का यह फोन कई दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में नया आया है. Galaxy M32 में 6.4 इंच की स्क्रीन, 6000 एमएएच की बैटरी, 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिये गए हैं. इस फोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में Redmi Note 10S, Realme 8 5G, POCO M3 Pro 5G जैसे हैंडसेट्स से मुकाबला करना होगा.
Samsung ने अपना नेक्स्ट जेनरेशन Galaxy M32 हैंडसेट हाल ही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उतारा है. बजट रेंज का यह फोन कई दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में नया आया है. Galaxy M32 में 6.4 इंच की स्क्रीन, 6000 एमएएच की बैटरी, 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिये गए हैं. इस फोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में Redmi Note 10S, Realme 8 5G, POCO M3 Pro 5G जैसे हैंडसेट्स से मुकाबला करना होगा. Samsung Galaxy M32 की कीमत, उपलब्धता, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में आइए जानें-
Samsung Galaxy M32 specifications
-
Display : 6.40-inch
-
Processor : MediaTek Helio G80
-
OS : Android 11
-
RAM : 4GB
-
Storage : 64GB
-
Front Camera : 20MP
-
Rear Camera : 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
-
Battery : 6000mAh
Samsung Galaxy M32 price and availability in India
Samsung Galaxy M32 की शुरुआती कीमत भारत में 14,999 रुपये है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी एम32 फोन ब्लैक और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसकी सेल Amazon, Samsung India ऑनलाइन स्टोर और रिटेलर स्टोर पर 28 जून से शुरू की जाएगी. इंट्रोडक्टरी ऑफर की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एम32 खरीदने पर ICICI बैंक ग्राहकों को 1,250 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
Also Read: Vivo का सस्ता स्मार्टफोन नये वेरिएंट में आया, जानिए कीमत और फीचर्स
Also Read: Nokia के नये मोबाइल फोन शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आये, जानें डीटेल्स