Loading election data...

सस्ता स्मार्टफोन : 5 हजार रुपये की रेंज में आते हैं ये धाकड़ फोन, लिस्ट पर डालें नजर

अगर आपको कम बजट में बेसिक टाइप के स्मार्टफोन की तलाश है, तो यह खबर आपके काम की है. हम आपको यहां बता रहे हैं कुछ ऐसे ऑप्शंस के बारे में, जो कीमत में तो कम हैं लेकिन आपकी जरूरत की कसौटी पर जरूर खरे उतरेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2021 12:03 PM

Smartphone Under 5000: स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनियां बाजार में लगातार नये-नये हैंडसेट्स लॉन्च कर रही हैं. किसी का कैमरा लाजवाब है, तो किसी का डिस्प्ले बड़ा, किसी का प्रॉसेसर जबरदस्त है, तो किसी की बैटरी शानदार. जाहिर है, दमदार फीचर्स वाले फोन की कीमत भी ज्यादा होगी. लेकिन मार्केट में किफायती हैंडसेट्स की भी कोई कमी नहीं है.

अगर आपको कम बजट में बेसिक टाइप के स्मार्टफोन की तलाश है, तो यह खबर आपके काम की है. हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ऑप्शंस के बारे में, जो कीमत में तो कम हैं लेकिन आपकी जरूरत की कसौटी पर जरूर खरे उतरेंगे. इनमें सैमसंग गैलेक्सी से लेकर माइक्रोमैक्स और आईटेल जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. आइए जल्दी से जान लेते हैं इनकी कीमत और खूबियां-

Also Read: iPhone 13 को सबसे कम कीमत पर खरीदने का मौका, जल्दी करें
Samsung Galaxy M01 Core price and specs

सैमसंग का यह स्मार्टफोन कम कीमत में एक अच्छा हैंडसेट है. इस फोन में 5.3 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. यह फोन तीन रंगों- ब्लैक, ब्लू और रेड में मिल जाएगा. Samsung Galaxy M01 Core स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें मीडियाटेक क्वॉडकोर 6739 प्रॉसेसर दिया गया है. यह 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा फ्लैश लाइट के साथ आता है, जो शानदार तस्वीरें क्लिक करने में सक्षम है. 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है. Samsung Galaxy M01 Core की कीमत 5199 से शुरू होकर 7500 रुपये तक जाती है.

Itel A25 Pro price and specs

आईटेल का ए25 प्रो स्मार्टफोन कीमत 4999 रुपये है. यह फोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज की क्षमता से लैस है. स्टोरेज को कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 3020 mAh की बैटरी दी गई है. फोन में 5MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. यह डुअल सिम वाला फोन है, जिसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है. सस्ते हैंडसेट्स के मामले में यह एक बेहतर ऑप्शन है.

Also Read: 12GB रैम और 108MP कैमरे के साथ आये Vivo S12, Vivo S12 Pro स्मार्टफोन
Micromax Bharat 2 Plus price and specs

बजट फोन में माइक्रोमैक्स जाना पहचाना नाम है. माइक्रोमैक्स का भारत 2 प्लस स्मार्टफोन 4000 रुपये तक की कीमत में मिल जाता है. माइक्रोमैक्स भारत2 प्लस स्मार्टफोन में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज मिलेगी. यह फोन 4 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को 1600 mAh की बैटरी पावर देती है.

Next Article

Exit mobile version