भारत में SUV की बंपर डिमांड! यात्री वाहनों की बिक्री ऑलटाइम हाई पर
सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि यूटिलिटी तथा स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की मजबूत मांग से पीवी सेगमेंट में बिक्री की वृद्धि को बढ़ावा मिल रहा है. यह कुल वाहन बिक्री का करीब 60 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि हालांकि कम कीमत यानी सस्ती कारों की बिक्री में गिरावट जारी है.
नई दिल्ली : भारत में यूटिलिटी वाहनों की मजबूत मांग के दम पर जुलाई-सितंबर तिमाही में यात्री वाहनों की थोक बिक्री किसी भी तिमाही में अब तक की सर्वाधिक रही है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2023-24 दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनियों से डीलरों तक 10,74,189 यात्री वाहनों (पीवी) की आपूर्ति की गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि के 10,26,309 इकाई के आंकड़े से 4.7 प्रतिशत अधिक है. यह भी पहली बार है कि जब किसी वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) की अवधि में घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 20 लाख के आंकड़े के पार गई है.
यात्री वाहनों की बिक्री में एसयूवी 60 प्रतिशत हिस्सेदारी
सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि यूटिलिटी तथा स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की मजबूत मांग से पीवी सेगमेंट में बिक्री की वृद्धि को बढ़ावा मिल रहा है. यह कुल वाहन बिक्री का करीब 60 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि हालांकि कम कीमत यानी सस्ती कारों की बिक्री में गिरावट जारी है. अग्रवाल ने कहा कि जुलाई-सितंबर, 2018-19 में 1.38 लाख कारों की तुलना में इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सस्ती कारों की थोक बिक्री घटकर 35,000 इकाई रह गई. उन्होंने कहा कि कम दाम के दोपहिया वाहन सेगमेंट में भी इसी तरह का प्रदर्शन रहा. ग्रामीण मांग अब भी पूरी तरह से नहीं सुधरी है. वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल पीवी थोक बिक्री 19,36,804 इकाइयों से बढ़कर 20,70,163 इकाई हो गई.
यात्री, तिपहिया और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढ़ी
विनोद अग्रवाल ने कहा कि यात्री, तिपहिया और वाणिज्यिक वाहन खंड में 2023-24 की दूसरी तिमाही में वृद्धि देखी गई. हालांकि, दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में मामूली गिरावट दर्ज की गई. जुलाई-सितंबर, 2023 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री घटकर 45,98,442 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 46,73,931 इकाई थी. वाणिज्यिक वाहनों की डीलरों तक आपूर्ति 2,47,929 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,31,991 इकाई थी. दूसरी तिमाही में तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री बढ़कर रिकॉर्ड 1,95,215 इकाई हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,20,319 इकाई थी. जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल वाहन बिक्री 61,16,091 इकाई रही, जो पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में 60,52,739 इकाई थी.
फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद
सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर उद्योग के सभी वर्ग आशान्वित हैं और तीसरी तिमाही में भी अच्छी बिक्री की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि वाहन क्षेत्रों में इस वृद्धि का श्रेय देश की सर्वांगीण आर्थिक वृद्धि को दिया जा सकता है, जो अनुकूल सरकारी नीतियों के जरिये संभव हो पाई है. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 1.87 प्रतिशत बढ़कर 3,61,717 इकाई हो गई. सितंबर, 2022 में विनिर्माताओं द्वारा डीलरों को 3,55,043 यात्री वाहनों की आपूर्ति की गई थी.
Also Read: Maruti की इस 7 सीटर कार को देख आप भी हो जाएंगे दीवाना, माइलेज बंपर और प्राइस जेब में
दोपहिया वाहनों की बिक्री में उछाल
सियाम के अनुसार, इसी तरह दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 17,49,794 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 17,35,199 इकाई थी. सितंबर, 2023 में तिपहिया वाहनों की कुल थोक बिक्री सितंबर, 2022 के 50,626 इकाई से बढ़कर 74,418 इकाई रही. सितंबर, 2023 में कुल बिक्री 21,41,208 इकाई रही, जो सितंबर, 2022 में 20,93,286 इकाई थी.