iQOO Z6 5G गेमिंग स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, ऐसे उठाएं फायदा

iQOO के स्मार्टफोन्स कीमत के हिसाब से बेस्ट स्पेसिफिकेशन प्रोवाइड करते हैं. अगर आप भी परफॉरमेंस और गेमिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो iQOO Z6 स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 1:40 PM

iQOO Z6 5G Smartphone Offers: अगर आप अपने लिए एक जबरदस्त परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की हो सकती है. आप सभी iQOO के स्मार्टफोन्स के बारे में जानते ही होंगे. iQOO के स्मार्टफोन्स कीमत के हिसाब से बेस्ट स्पेसिफिकेशन प्रोवाइड करते हैं. अगर आप भी परफॉरमेंस और गेमिंग में दिलचस्पी रखते हैं तो iQOO Z6 स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं. आज हम आपको इस स्मार्टफोन पर दिए जाने वाले कुछ जबरदस्त ऑफर्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इस स्मार्टफोन को और भी सस्ते में खरीद सकेंगे.

iQOO Z6 5G स्पेसिफिकेशन

iQOO ने अपने इस स्मार्टफोन में आपको 6.58 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले मिल जाती है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. अगर हम इसके परफॉरमेंस की बात करें तो बेहतर परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह स्मार्टफोन Android 12 के साथ आता है और Funtouch OS 12 पर काम करता है. इसके स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो इसमें आपको 4GB, 6GB और 8GB रैम का ऑप्शन मिल जाता है. आपको बता दें इस स्मार्टफोन में आपको केवल 128GB इंटरनल स्टोरेज का ही ऑप्शन दिया जाता है. आप अगर चाहें तो इसके इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड की अदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. इसके रियर में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे एक इस्तेमाल किया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल का लेंस दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने लिक्विड कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दे रखे हैं. iQOO के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है.

Also Read: MediaTek Dimensity 810 प्रॉसेसर के साथ Oppo A97 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डीटेल्स
iQOO Z6 5G ऑफर्स

iQOO Z6 5G स्मार्टफोन की कीमत 20,990 रुपये है लेकिन, अगर आप इस स्मार्टफोन को Amazon से खरीदते हैं तो आपको तुरंत 19 प्रतिशत एक डिस्काउंट मिल जाएगा. डिस्काउंट के बाद आपको इस स्मार्टफोन के लिए आपको महज 16,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version