1 लाख रुपये में खरीदें Maruti और Hyundai की कार्स
अगर आप सस्ते कीमत पर अपने लिए Maruti या फिर Hyundai की कोई कार लेना चाहते हैं तो, आज हम आपको कुछ ऐसी सेकंड हैंड कार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हे आप 75 हजार से लेकर 1 लाख रुपये के बीच खरीद सकेंगे.
Second Hand Cars: अगर आप मरुती सुजुकी या फिर हुंडई की कोई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन, 5-7 लाख रुपये नहीं खर्च कर पा रहे हैं तो Hyundai की H-Promise और Maruti की True Value प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें ये प्लॅटफॉर्मस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से एक्सेस किये जा सकते हैं. H-Promise प्लैटफॉर्म पर काफी कम कीमत पर Hyundai की सेकंड हैंड कार्स मौजूद हैं और वहीं अगर आप Maruti की कोई कार लेना चाहते हैं तो कंपनी के True Value प्लैटफॉर्म पर विजिट करें.
Hyundai की i10 खरीदें महज 75,000 रुपये में
अगर आप हुंडई की कोई सेकंड हैंड कार लेने की सोच रहे हैं तो Hyundai की H-Promise प्लैटफॉर्म पर विजिट कर सकते हैं. यहां आपको महज 75 हजार रुपये में Hyundai i10 मिल जाएगी. यह कार 2008 की मॉडल है. बता दें यह कार लगभग 30,000 किलोमीटर चल चुकी है. आप अगर चाहें तो इस कार को H-Promise के वेबसाइट पर जाकर चेकआउट कर सकते हैं. साइट पर यह कार सेल के लिए मौजूद करा दी गयी है. H-Promise प्लैटफॉर्म पर Hyundai की कई जबरदस्त कार्स मौजूद हैं और इनकी कीमत भी लगभग 75 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये के बीच है.
Maruti की कार्स 80,000 रुपये में खरीदें
Maruti की कार्स True Value के साइट पर 80 हजार रुपये की कीमत से शुरू होती है. यहां पर आपको Alto 800 STD केवल 80,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर मिल जाएगी. यह कार साल 2007 की मॉडल है और लगभग 1,05,000 किलोमीटर तक चल चुकी है. Maruti के True value प्लैटफॉर्म पर एक Alto 800 LXI भी मौजूद है. इस कार की कीमत 90 हजार रुपये रखी गयी है और यह साल 2012 की मॉडल है.
True Value के शोरूम में ये कार्स भी हैं मौजूद
अगर आप मारुति सुजुकी की ही कोई कार लेना चाहते हैं तो इसके लिए True Value के शोरूम पर विजिट करना होगा. इस शोरूम में आपको Gypsy, Wagon R, SX4, Swift Dzire, Eeco, A-Star, XL-6, Esteem, Celerio, S-Cross और Vitara Brezza जैसी कार्स मिल जाएंगी. True Value की शोरूम आपको लगभग सभी शहरों में मिल जाएगी.