आधे दाम पर Nothing Phone 1 को खरीदने का मौका, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा
Nothing Phone 1 की शुरूआती कीमत वैसे तो 32,999 रुपये है लेकिन, आज हम आपको Flipkart के ऐसे ऑफर के बारे में बताएंगे जिसका फायदा उठाकर आप इस स्मार्टफोन को आधे कीमत पर खरीद सकेंगे. चलिए इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Nothing Phone 1 Flipkart Offers: नथिंग ने कुछ महीने पहले भारत में अपने पहले स्मार्टफोन Nothing Phone 1 को लॉन्च किया था. लॉन्च होने ने बाद यह स्मार्टफोन काफी चर्चा का विषय बना. चर्चा का कारण था इसका यूनिक डिजाइन. इस स्मार्टफोम में आपको जबरदस्त और सबसे अलग डिजाइन देखने को मिल जाता है कंपनी ने इसके डिजाइन को और भी आकर्षक बनाने के लिए Glyph इंटरफेस का इस्तेमाल किया है. जब भारत में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था तन इसकी शुरूआती कीमत 32,999 रुपये रखी गयी थी. लेकिन, आज हम आपको Flipkart के एक ऐसे ऑफर के बारे में बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल करके आप इस स्मार्टफोन को आधे कीमत पर खरीद सकेंगे.
Nothing Phone 1 Specifications
स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह एक OLED डिस्प्ले है और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. बता दें इसका डिस्प्ले 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस जेनरेट कर सकता है जिसकी वजह से अगर आप कड़ी धूप में इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो भी आसानी से ऐसा कर सकेंगे. Nothing ने अपने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 778G+ चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक पावरफुल और स्टेबल चिपसेट है.
स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिल जाता है. Nothing Phone 1 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का और अल्ट्रा वाइड कैमरा 50MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. जानकरी के लिए बता दें यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 के साथ आता है.
Nothing Phone 1 Flipkart Offers
Flipkart पर फिलहाल इस स्मार्टफोन को 32,999 रुपये के कीमत पर सेल के लिए लिस्टेड किया गया है. लेकिन, कंपनी इस स्मार्टफोन पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है. केवल यही नहीं अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो इसपर कुल 17,500 रुपये की अतिरिक्त बचत कर सकेंगे. इन दोनों ही ऑफर्स का इस्तेमाल कर आप इस स्मार्टफोन को महज 15,499 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके साथ ही अगर इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए Flipkart Axis बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो अतिरिक्त 5 प्रतिशत की छूट का फायदा उठा सकेंगे. इस छूट के बाद स्मार्टफोन की कीमत घटकर 14,724 रुपये हो जाएगी. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते समय Flipkart Pay Later ऑप्शन को चुनते हैं तो इसपर अतिरिक्त 500 रुपये बचा सकेंगे.