Loading election data...

30 हजार में खरीदें Honda SP 125, यहां पाएं ऑफर्स की पूरी डिटेल्स

Honda की SP 125 भारत में काफी पसंद की जाती है. इस बाइक की कीमत वैसे तो 82,486 रुपये है लेकिन, आज हम आपको कुछ ऐसे सेकंड हेंड Honda SP 125 के बारे में बताने वाले हैं जिनकी शुरूआती कीमत 30,000 रुपये रखी गयी है और इनके साथ फाइनेंस ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

By Vyshnav Chandran | November 15, 2022 5:06 PM

Used Honda SP 125: होंडा की SP 125 भारत में काफी पसंद की जाती है. इस बाइक को मुख्य तौर पर इसके माइलेज और लॉ मेंटेनेंस के लिए पसंद किया जाता है. बता दें इस बाइक में 125cc की इंजन दी जाती है और यह इंजन 65 किलोमीटर प्रतिलीटर तक की माइलेज दे सकता है. कंपनी ने इस बाइक की शुरूआती कीमत 82,486 रुपये रखी है. अगर आप इतने पैसे खर्च किये बिना इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इस स्टोरी में हम आपके लिए कुछ सेकंड हेंड SP 125 लेकर आये हैं. ये सभी ऑनलाइन मौजूद हैं और इनकी कीमत महज 30,000 रुपये से शुरू होती है.

Honda SP 125 Engine

Honda SP 125 में कंपनी ने 123.94cc का इंजन दिया है. यह इंजन 10.8bhp की पावर और 10.9nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह एक सिंगल सिलिंडर इंजन है और प्रतिलीटर 65 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकता है.

Honda SP 125 OLX Offers

OLX पर लिस्ट किये गए इस बाइक की अगर बात करें तो यह बाइक साल 2018 की है. इस बाइक की कीमत सेलर ने प्लैटफॉर्म पर 30 हजार रुपये रखी है. बता दें इस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है. ऑफर्स और डील की अगर बात करें तो इसे खरीदने के लिए आपको एक बार में ही पूरी राशि का भुगतान करना पड़ेगा. इस बाइक पर किसी भी तरह का फाइनेंस ऑफर नहीं दिया जा रहा है.

Honda SP 125 Droom Offers

Droom पर लिस्ट की गयी यह बाइक साल 2019 की मॉडल है और इसकी कीमत सेलर ने 45 हजार रुपये रखी है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो बता दें सेलर अपनी इस बाइक पर कई तरह के फाइनेंस ऑफर्स भी दे रहा है.

Honda SP 125 Bikes4Sale Offers

Bikes4Sale पर लिस्ट की गयी यह बाइक साल 2019 की मॉडल है. सेलर ने इस बाइक की कीमत प्लैटफॉर्मपर 40 हजार रुपये रखी है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बार में ही भुगतान करना पड़ेगा क्योंकि सेलर की तरफ से इस बाइक पर किसी भी तरह का फाइनेंस प्लान नहीं दिया जा रहा है.

Disclaimer: इन बाइक्स को खरीदने से पहले इनकी अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें. अगर आप इनमें से किसी भी बाइक को खरीदते हैं और उसमें कोई परेशानी आती है तो उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे.

Next Article

Exit mobile version