Second Hand Hyundai i10: Hyundai की i10 एक छोटे परिवार के लिए परफेक्ट हैचबैक कार साबित होती है. इस कार में आपको फीचर्स और माइलेज का अच्छा मिश्रण देखने को मिल जाता है. अगर आप भी अपने लिए Hyundai की i10 खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें नये कार के लिए आपको 5.52 लाख रुपये से लेकर 8.35 लाख रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है. लेकिन, इस स्टोरी में हम आपको ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर बेचे जा रहे कुछ ऐसे सेकंड हेंड i10 के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत महज 1.10 लाख रुपये से शुरू होती है.
हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर जिस i10 को रखा गया है वह साल 2012 की मॉडल है. यह कार दिल्ली से रेजिस्टर्ड है और सेलर ने इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये रखी है. अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसपर सेलर किसी भी तरह का फाइनेंस ऑफर नहीं दे रहा है. इसलिए अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बार में ही भुगतान करना पड़ेगा.
हमारे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जो Hyundai i10 को रखा गया है वह साल 2013 की मॉडल है. अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसके लिए आपको 1.40 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. इस कार पर सेलर आपको फाइनेंस का भी ऑफर दे रहा है. इसलिए अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदते हैं तो और भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे.
सेकंड हेंड कार्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर जिस i10 को हमने शामिल किया है वह साल 2015 का मॉडल है और इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है. अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 1.60 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे. बता दें इस कार के साथ आपको किस भी तरह का फाइनेंस प्लान नहीं दिया जा रहा है. इस कार को खरीदने के लिए आपको एक ही बार में पूरी राशि का भुगतान करना पड़ेगा.
Disclaimer: इन कार्स को खरीदने से पहले इनकी अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें. अगर आप इनमें से किसी भी कार को खरीदते हैं और उसमें कोई परेशानी आती है तो उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे.