1.5 लाख की TVS Apache RTR 200 4V को खरीदें आधे से भी कम कीमत पर, यहां मिल रहे जबरदस्त ऑफर्स

अगर आप अपने लिए एक TVS Apache खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन Apache RTR 200 4V बाइक्स लेकर आये हैं. ये सभी सेकंड हेंड बाइक्स हैं और इनकी शुरूआती कीमत 40 हजार रुपये रखी गयी है.

By Vyshnav Chandran | November 30, 2022 7:10 AM

Second Hand TVS Apache RTR 2004V: टीवीएस की अपाचे सीरीज युवाओं के बीच काफी पसंद की जाती है. इस बाइक ने भारत में कदम रखते साथ बायर्स के दिलों में अपने लिए जगह बना ली. अगर आप भी एक Apache लवर हैं तो यह स्टोरी आपके लिए बेहद ही खास हो सकती है. इस स्टोरी में हमने आपको कुछ ऐसे सेकंड हेंड Apache RTR 200 4V मोटरसाइकिल्स के बारे में बताया हैं जिनकी कीमत 38 हजार रुपये से शुरू होती है और मार्केट से अगर आप इस बाइक को खरीदने जाते हैं तो इसके लिए आपको 1.40 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे. चलिए इन सेकंड हेंड बाइक्स और इनके कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

TVS Apache RTR 200 4V Engine

इंजन की अगर बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 197.75cc इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 20.2bhp की पावर और 16.8nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन को कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है और साथ ही इसके फ्रंट और रियर व्हिल्स में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया है. इसमें आपको डुअल चैनल ABS का भी ऑप्शन मिल जाता है.

TVS Apache RTR 200 4V OLX Offers

OLX पर लिस्ट की गयी यह बाइक साल 2018 की मॉडल है. बेचने वाले ने इस बाइक की कीमत 45,000 रुपये रखी है. इस बाइक को खरीदने के लिए आपको एक ही बार में भुगतान करना पड़ेगा. सेलर ने इस बाइक में किसी भी तरह का कोई ऑफर नहीं दिया है.

TVS Apache RTR 200 4V Quikr Offer

हमारी लिस्ट पर दूसरे नंबर पर जो बाइक है उसे सेल के लिए Quikr पर लिस्ट किया गया है. यह बाइक 2017 की मॉडल है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 40,000 रुपये का भुगतान करना होगा और वह भी एक ही बार में. सेलर ने इस बाइक पर किसी भी तरह का कोई ऑफर नहीं दिया है.

TVS Apache RTR 200 4V Bikedekho Offer

हमारी लिस्ट में तीसरी और आखिरी बाइक जो है उसे Bikedekho पर सेल के लिए लिस्टेड किया गया है. यह बाइक साल 2017 की मॉडल होइ और बेचने वाले ने इसकी कीमत 38,000 रुपये रखी है. इस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिल्ली का है और इसमें भी किसी भी तरह का कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है.

Disclaimer: इनमें से किसी भी बाइक को खरीदने से पहले इनकी जांच अच्छी तरह से कर लें, अगर आप गलत बाइक खरीद लेते हैं तो इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे.

Next Article

Exit mobile version