15 हजार रुपये में खरीदें Hero Passion Pro, यहां मिल रहे जबरदस्त ऑफर्स

अगर आप अपने लिए Hero की Passion Pro बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ सेकंड हेंड ऑप्शंस के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप महज 15,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इस बाइक की शोरूम कीमत 75,000 रुपये है.

By Vyshnav Chandran | November 20, 2022 8:12 PM

Used Hero Passion Pro: Hero Motocorp की Passion Pro देश में काफी पसंद की जाती है. इस बाइक को बायर्स इसके लुक, फीचर और माइलेज के लिए काफी पसंद करते हैं. अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इसकी शुरूआती कीमत 75,000 रुपये से लेकर 81,000 रुपये तक जाती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे सेकंड हेंड Hero Passion Pro के बारे में बताने वाले हैं जो कि सेल के लिए ऑनलाइन अवेलेबल हैं और इनकी कीमत महज 15,000 रुपये से शुरू होती है. अगर आप अपने लिए एक सेकंड हेंड Passion Pro लेना चाहते है तो इस लिस्ट पर एक नजर जरूर डालें. इस लिस्ट की मदद से आपको इनमें से एक सही ऑप्शन चुनने में काफी आसानी हो जाएगी.

Hero Passion Pro Engine

इस बाइक में Hero ने 110cc इंजन का इस्तेमाल किया है. इस इंजन के पावर आउटपुट की अगर बात करें तो यह 9.1ps की पावर और 9.79nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. कंपनी ने इस इंजन को 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है और यह प्रतिलीटर 70 किलोमीटर तक की माइलेज आसानी से दे सकता है.

Hero Passion Pro OLX Offers

OLX पर सेल के लिए लिस्टेड की गयी यह Hero Passion Pro साल 2013 की मॉडल है. बता दें इस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का है. सेलर ने प्लैटफॉर्म पर इस बाइक की कीमत 17,500 रुपये रखी है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बार में ही भुगतान करना पड़ेगा. सेलर ने इस बाइक पर किसी भी अठारह का EMI या फिर फाइनेंस प्लान नहीं दिया है.

Hero Passion Pro Bikedekho Offers

Bikedekho पर सेल की गयी यह Passion Pro साल 2015 की मॉडल है. सेलर ने प्लैटफॉर्म पर इस बाइक की कीमत 22,500 रुपये रखी है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसे कई तरह के फाइनेंस प्लान्स के साथ भी खरीद सकते हैं.

Hero Passion Pro Droom Offers

हमारी इस लिस्ट में Droom पर सेल के लिए लिस्टेड की गयी Passion Pro सबसे सस्ती बाइक है. यह साल 2012 की मॉडल है सेलर ने इस बाइक की कीमत 15,000 रुपये रखी है. अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो बता दें इस बाइक पर कई तरह के फाइनेंस ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

Disclaimer: इन बाइक्स को खरीदने से पहले इनकी अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें. अगर आप इनमें से किसी भी बाइक को खरीदते हैं और उसमें कोई परेशानी आती है तो उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे.

Next Article

Exit mobile version