BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, यहां पाएं कीमत, फीचर्स और रेंज की डिटेल्स

चाइनीज ऑटोमेकर कंपनी BYD ने भारत में अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार Atto 3 को लॉन्च कर दिया है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार में दिलचस्पी रखते हैं तो आज हम आपको इस कार के फीचर्स, मोटर, रेंज और कीमत से जुड़ी सभी बातें बताने वाले हैं.

By Vyshnav Chandran | November 14, 2022 8:41 PM
an image

BYD Atto 3 Launched: बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) ने भारत में अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार Atto 3 को लॉन्च कर दिया है. यह इलेक्ट्रिक कार भारत में कंपनी की तरफ से दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. इससे पहले कंपनी ने भारत में अपने e6 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था. इस इलेक्ट्रिक कार को केवल कुछ चुनिंदा बायर्स को ही अगस्त के महीने में मुहैय्या कराया गया था. अगर आप BYD की Atto 3 इलेक्ट्रिक कार में दिलचस्पी रखते हैं तो कंपनी ने इसकी बुकिंग्स 11 अक्टूबर से ही शुरू कर रखी है और आप इस कार को महज 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी को इस इलेक्ट्रिक कार के लिए अबतक 1,500 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुके हैं. वहीं इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू की जाएगी. अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी में हमने BYD Atto 3 से जुड़ी सभी बातें बताने की कोशिश की है.

BYD Atto 3 Powertrain

BYD Atto 3 के मोटर की अगर बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट एक्सल माउंटेड परमानेंट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. यह एक काफी पावरफुल मोटर है. BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार के पावर आउटपुट फिगर्स की अगर बात करें तो यह कार 210bhp की पावर और 310nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि यह एक काफी पावरफुल इंजन है और यह 0-100 तक ली स्पीड महज 7.3 सेकंड में ही पकड़ सकता है. BYD ने अपनी Atto 3 इलेक्ट्रिक कार में 60.48kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है और यह बैटरी सिंगल चार्ज में 521 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. यह रेंज ARAI द्वारा प्रमाणित की जा चुकी है. इस बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में 10 घंटे तक का समय लग जाता है. जबकि, 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में इसे केवल 50 मिनट का समय लगता है.

Also Read: Tata Curvv SUV इस दिन होगी लॉन्च, कीमत, फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, पढ़ें पूरी खबर
BYD Atto 3 Features

इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो यह लिस्ट काफी लम्बी है. इस कार में आपको सिल्वर कलर का फ्रंट ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स, विंग शेप के LED DRLs, ग्रांट ग्रिल पर BYD की बेजिंग, 18 इंच अलॉय व्हील्स, BYD Atto के रियर प्रोफाइल की अगर बात करें तो इस कार के C पिलर पर सिल्वर कलर, फुल लेंथ LED टेल लैंप, रूफ माउंटेड स्पोइलर, डुअल टोन बम्पर और बड़ा ‘Build Your Dreams’ लिखा हुआ बेजिंग दिया गया है. इसके इंटीरियर में कंपनी ने 12.8 इंच रोटेटिंग सेंटर स्क्रीन, डोर माउंटेड सर्कुलर स्पीकर्स, Android Auto और Apple Carplay कनेक्टिविटी फीचर्स, पैनोरमिक सनरूफ, पॉवर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, 5.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंथेटिक लेदर अपहोल्स्ट्री, पॉवर्ड फ्रंट ड्राइवर और पैसेंजर सीट्स, मल्टी कलर्ड एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए हैं. सेफ्टी के लिहाज से देखें तो इस कार में ADAS, 360 डिग्री कैमरा, ABS, ESC, ट्रैक्शन कंट्रोल, सात एयरबैग और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.

BYD Atto 3 Warranty and Price

BYD ने अपने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 33.99 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है. कंपनी अपने इस कार के बैटरी पर 8 साल या फिर 1.6 लाख किलोमीटर्स की वारंटी और इसके मोटर पर 8 साल या फिर 1.5 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है. वहीं इस कार पर 6 साल या फिर 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दी जा रही है. केवल यही नहीं अगर आप इस कार को खरीदते हैं तो इसके साथ आपको मुफ्त में 3 साल के लिए 4G डेटा सब्सक्रिप्शन, 6 साल के लिए रोडसाइड असिस्टेंस और 6 फ्री सर्विसिंग भी दी जाने वाली है.

Exit mobile version