24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BYD ने भारत में अपना 11 वर्ष पूरा किया, जानें किस मॉडल पर मिल रही है छूट

BYD इंडिया ने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अपने एट्टो 3 डायनेमिक पर शुरुआती कीमत पर ऑफर बढ़ाकर अपने उपभोक्ताओं से अपील की है.ऑफर का लाभ लेने के लिए.

BYD BYD इंडिया ने 20 अगस्त 2013 को चेन्नई में पहली इलेक्ट्रिक बस पेश की थी. यह देश में पेश की गई पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बस थी. उस दिन से लेकर अब तक की अपनी 11 साल की यात्रा को यादगार बनाने के लिए BYD ने अपनी Atto 3 Dynamic पर अपनी शुरुआती कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने Atto 3 की कीमत को और भी किफायती बनाने के लिए इसे अपडेट किया है और अब इसकी कीमत 24.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

अपडेटेड BYD Atto 3 को जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था और एक महीने के भीतर इसके कॉसमॉस ब्लैक एडिशन के लिए 600 से ज़्यादा बुकिंग दर्ज की गई है. इलेक्ट्रिक SUV तीन नए वेरिएंट- डायनेमिक, प्रीमियम और सुपीरियर में उपलब्ध है, जिसकी कीमत डायनेमिक के लिए 24.99 लाख रुपये से शुरू होकर सुपीरियर वेरिएंट के लिए 33.99 लाख रुपये तक है.

डायनामिक संस्करण छोटे बैटरी पैक के साथ आता है और इसलिए यह 24.99 लाख रुपये की किफायती कीमत पर उपलब्ध है. जो सुपीरियर संस्करण से लगभग 9 लाख रुपये कम है.

BYD Atto 3: इंजन

यह इलेक्ट्रिक एसयूवी तीन वेरिएंट में है.जो 150 किलोवाट की अधिकतम शक्ति और 310 एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है.

Also Read:Royal Enfield ने अनलिमिट पहल शुरू करने के लिए CLAW के साथ जुड़ा,रजिस्ट्रेशन प्रकिरिया शुरू

BYD ऑटो की खासियत इसकी ब्लेड बैटरी है और Atto 3 में भी यही खूबी है.हालांकि,BYD Atto 3 के तीनों वेरिएंट अलग-अलग बैटरी परफॉर्मेंस देते है. डायनामिक वेरिएंट में 49.92 kWh की बैटरी है जिसे DC चार्जर का इस्तेमाल करके 50 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है जबकि AC चार्जर इसे 8 घंटे में चार्ज कर सकता है. दूसरी ओर प्रीमियम और सुपीरियर वर्जन में 60.48 kWh की बैटरी है जिसे DC चार्जर द्वारा 50 मिनट के समान समय सीमा में 80% तक रिचार्ज किया जा सकता है जबकि AC चार्जर को इसे चार्ज करने में 9.5 से 10 घंटे लग सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें