Car Buying Tips: पहली बार कार खरीदने से पहले इन बातों को ना करें इग्नोर, वरना होगा नुकसान

Car Buying Tips: कार खरीदने से पहले अपने बजट को हमेशा ध्यान में रखें, अपने बजट के हिसाब से कार पसंद करें. हम कई बार अपने बजट को क्रॉस कर के महंगी कार खरीद लेते हैं इससे हमारे दूसरे खर्चों पर असर पड़ता है साथ ही साथ महंगी कार को मेंटेन करने का भी खर्च बढ़ जाता है.

By Abhishek Anand | March 10, 2024 1:47 PM

Car Buying Tips: कार खरीदने का सपना हर किसी के दिल में होता है और हर शख्स उस दिन का बेसब्री से इंतजार करता है जब वो अपनी जिंदगी की पहली कार खरीदे मगर फर्स्ट टाइम कार बायर्स कुछ ना कुछ गलती कर जाता है , यानी वो अपनी जरूरतों के हिसाब से सही कार नहीं चुन पाता या कार की रीसेल वैल्यू जैसी तमाम वजह है, आज हम आपको बताएंगे पहली बार जब कार खरीदने जाएँ तो किन-किन बातों का ध्यान दें.

TVS की ये इलेक्ट्रिक बाइक सड़कों पर करेगी राज…पावर के साथ परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

कार खरीदने से पहले अपने बजट को हमेशा ध्यान में रखें

कार खरीदने से पहले अपने बजट को हमेशा ध्यान में रखें, अपने बजट के हिसाब से कार पसंद करें. हम कई बार अपने बजट को क्रॉस कर के महंगी कार खरीद लेते हैं इससे हमारे दूसरे खर्चों पर असर पड़ता है साथ ही साथ महंगी कार को मेंटेन करने का भी खर्च बढ़ जाता है, इसलिए जब भी अपनी पहली कार खरीदें बजट को हमेशा ध्यान में रखें.

कार खरीदने से पहले अपने डेली यूज को ध्यान में रखें

कार खरीदने से पहले अपने डेली यूज को ध्यान में रखें, आप हर रोज कितने किलोमीटर चलते हैं, क्या आप रोजाना लॉन्ग ड्राइव पर जाते हैं. इन सब बातों के मद्देनजर ही आप पेट्रोल, डीजल, सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक कारें में से किसी एक कार का चुनाव कर सकते हैं, ध्यान रहे पेट्रोल, डीजल, और सीएनजी के मुकाबले इलेक्ट्रिक कारें महंगी होती है

Also Read: Car Safety Rating के बारे में जानना हो, तो समझना होगा कार क्रैश टेस्ट का पूरा प्रोसेस!

री-सेल वैल्यू के बारे में जान लें

इन सब बातों के बाद कार खरीदने से पहले उसके री-सेल वैल्यू के बारे में जान लें ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी नहीं हो. लोग अक्सर 5-6 साल कार को चलाने के बाद उसे बेच देते हैं कार खरीदने में लाखों रुपये खर्च होते हैं, ऐसे में आपको वैसी कार को खरीदना चाहिए जिसे दोबारा बेच कर आप एक अच्छी कीमत पा सकें.

कार खरीदने से पहले रीसर्च करें

कोई भी कार हो, खरीदने से पहले उस मॉडल, उस कंपनी के बारे में पूरा रिसर्च करें. कौन सी कार लेनी है, कितने पैसे खर्च करने चाहिए, कार का माइलेज कितना है, रिव्यू कैसे हैं, कितना मेंटेनेंस खर्च है, ऐसी तमाम बातें जान लेना आपके लिए फायदेमंद रहता है. यह सब आप किसी भी कार के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट के जरिए भी जान सकते हैं.

Also Read: कितने स्मार्ट हैं आप, बताएगी आपकी कार….कार के कलर से हो जाता आपका IQ टेस्ट!

Next Article

Exit mobile version