Car Driving Tips: भारत जैसे देश में सड़क सुरक्षा को लेकर कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं बावजूत इसके भारत सड़क हादसे की घटना सबसे ज्यादा होती है, आंकड़ों की बात करें तो हर साल लगभग 1.50 लाख लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताएंगे जिनका पालन करके आप अपने और अन्य लोगों का जीवन सुरक्षित कर सकते हैं.
TVS की ये इलेक्ट्रिक बाइक सड़कों पर करेगी राज…पावर के साथ परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
उचित दूरी बना कर ड्राइव करें
जब आप ड्राइविंग करते हैं तो ऐसे वक्त में आपको सजग रहना चाहिए ड्राइविंग के दौरान आप अपने आस-पास के वाहनों से उचित दूरी बना कर रखें. ऐसा कर के आप अपनी यात्रा को सुरक्षित कर सकते हैं. यातायात नियमों का पालन करना हमेशा वाहन चलाने वाले व्यक्ति के पक्ष में होता है.
आस-पास की गाड़ियों पर भी ध्यान दें
ड्राइविंग करते समय आप खुद के अलावा आस-पास की गाड़ियों पर भी ध्यान दें. कभी-कभी दूसरों की गलती की वजह से भी नुकसान खुद को झेलना पड़ जाता है, अगर आप अलर्ट रहेंगे तो ये आपके लिए ही बेहतर होगा.
Also Read: Car Safety Rating के बारे में जानना हो, तो समझना होगा कार क्रैश टेस्ट का पूरा प्रोसेस!
स्पीड लिमिट को हमेशा ध्यान रखें
स्पीड लिमिट को हमेशा ध्यान रखें. ट्रैफिक पुलिस की ओर हर सड़क, हाइवे पर चलने किये स्पीड लिमिट लिखा होता है अगर आप स्पीड लिमिट क्रॉस करते हैं या स्पीड लिमिट से कम स्पीड में गाड़ी चलाते हैं दोनों सूरतों में हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है, स्पीड लिमिट का हमेशा पालन करें.
ओवरटेक करें तो राइट साइड से करें
आप जब ड्राइव करते हुए जब किसी वाहन को ओवरटेक करें तो राइट साइड से करें. अगर आप जल्दी आगे निकलने के चक्कर में गलत साइड से ओवरटेक करते हैं तो ये बेहद खतरनाक हो सकता है . हमने बहुत से ऐसे वीडियो देखा है जिसमें की ड्राइवर गलत साइड से ओवरटेक कर रहा है और वो दुर्घटना का शिकार हो गए हैं, ऐसे में इस स्थिति को आने की नौबत ना दें. हमेशा राइट साइड से ओवरटेक करें.
Also Read: कितने स्मार्ट हैं आप, बताएगी आपकी कार….कार के कलर से हो जाता आपका IQ टेस्ट!