25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Tips: कार के ओवरहीट होने पर क्या करें? जानिए इसके कारण और बचाव के उपाय

Car Engine Overheat Problem: सबसे पहला सवाल की कैसे पता करें की कार का इंजन ओवरहीट हो रहा है? ये अच्छी बात है कि आजकल की मॉडर्न टेक्नोलॉजी की कारों के डैशबोर्ड में ओवरहीट का इन्डिकेटर होता है जिससे आप आसानी से पता कर लेते हैं कि कार ओवरहीट हो चुकी है.

Car Engine Overheat Problem: कार का ओवरहीट होना एक आम समस्या है मगर कभी-कभी ये समस्या इतनी बड़ी हो जाती है कि कार का इंजन तक सीज हो जाता है, आप जब तक ये समझ पाते की आपकी कार के इंजन में क्या खराबी है तब तक काम खराब हो चुका होता है. आज हम आपको बताएंगे किन बेसिक कारणों की वजह से इंजन के ओवरहीट होने की समस्या होती है और इसके क्या उपाय हैं.

TVS की ये इलेक्ट्रिक बाइक सड़कों पर करेगी राज…पावर के साथ परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

कार के ओवरहीट होने के कारण

कार के इंजन अगर ओवरहीट हो रहा है तो इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे रेडिएटर में पानी की कमी, कूलेंट की कमी, इंजन के फैन में खराबी या किसी फ्यूज़ का उड़ना इस सब समस्या की वजह से आपका ओवरहीट हो सकता है , ऐसे समय में आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.

कैसे पता करें की कार का इंजन ओवरहीट हो रहा है

सबसे पहला सवाल की कैसे पता करें की कार का इंजन ओवरहीट हो रहा है? ये अच्छी बात है कि आजकल की मॉडर्न टेक्नोलॉजी की कारों के डैशबोर्ड में ओवरहीट का इन्डिकेटर होता है जिससे आप आसानी से पता कर लेते हैं कि कार ओवरहीट हो चुकी है. तो ऐसे में सबसे पहले ऊपर दिए गए कारणों को चेक करके ये सुनिश्चित करें की किस वजह से कार ओवरहीट हो रहा है.

Also Read: Car Safety Rating के बारे में जानना हो, तो समझना होगा कार क्रैश टेस्ट का पूरा प्रोसेस!

इंजन खोल कर इन चीजों को चेक करें

चेक करने के बाद अगर पता चले की रेडिएटर में पानी नहीं है तो सबसे पहले उसमें पानी भरें. अगर कूलेंट खत्म हो चुका है तो उसे रिफिल करें. चेक करें किस वजह से फैन बंद हुआ है उसे ठीक करने की कोशिश करें, अगर संभव हो तो फौरन कार मकैनिक को बुला कर कार को चेक करवाएं.

इन टिप्स को करें फॉलो

कार को ओवरहीट से बचाने के लिए हमारे कुछ सुझाव है, जैसे महीने में एक या दो बार ये जरूर चेक करें की कार के रेडिएटर में पानी का लेवल ठीक है. कूलेंट की भी जानकारी लें कि कहीं ये खत्म तो नहीं हो गया है. कार को जब वाश करवाते हैं तो इंजन वाले क्षेत्र को अच्छे साफ करें. अगर आप इन छोटे-छोटे स्टेप्स को फॉलो करके आप अपनी कार को ओवरहीट से बचा सकते हैं.

Also Read: कितने स्मार्ट हैं आप, बताएगी आपकी कार….कार के कलर से हो जाता आपका IQ टेस्ट!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें