Car Finance Plan: मात्र 60 हजार रुपये देकर घर ले जाएं Maruti Swift VXI CNG, जानें क्या है प्लान?
Maruti Swift VXI CNG: अगर आप मारुति स्विफ्ट खरीदना चाहते हैं मगर बजट को लेकर परेशान हैं तो आज हम आपको एक ऐसी फाइनेंस स्कीम बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. जी आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे मजह 60 हजार रुपये कैसे नई Maruti Swift VXI CNG खरीद सकते हैं.
अगर आप कम बजट में नई सीएनजी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ विकल्प के तौर पर जान लीजिए Maruti Swift VXI CNG की कीमत, माइलेज और इंजन की डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जिसमें बहुत कम डाउन पेमेंट पर ये कार आपको मिल सकती है.
Maruti Swift VXI CNG का ऑन रोड प्राइस 8,90,763 रुपयेMaruti Swift VXI CNG इसका बेस मॉडल है जिसकी शुरुआती कीमत 7,85,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 8,90,763 रुपये हो जाती है.
मारुति स्विफ्ट सीएनजी को खरीदने के लिए कैश पेमेंट मोड में आपको करीब 9 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी. अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है, तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए ये कार आपको महज 60 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी.
मात्र 60 हजार डाउन पेमेंटऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 60 हजार रुपये का बजट है, तो इस रकम के आधार पर बैंक की तरफ से 8,30,763 रुपये तक का लोन जारी हो सकता है. इस लोन पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा.
17,570 रुपये की मंथली ईएमआईMaruti Swift VXI CNG पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 60 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले पांच साल तक हर महीने 17,570 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी.
कार के बारे में पूरी जानकारी लेंफाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल को जानने के बाद आप अगर इस Maruti Swift VXI CNG को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ इसके इंजन और माइलेज की डिटेल को भी जान लीजिए.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1197 सीसी का इंजनमारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1197 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 6000 आरपीएम पर 76.43 बीएचपी की पावर और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है
फाइनेंस के लिए सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरीअगर आप Maruti Swift VXI CNG को इस फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर का ठीक होना जरूरी है. अगर इन दोनों में कोई नेगेटिव रिपोर्ट आती है, तो बैंक इस कार के लिए डाउन पेमेंट, लोन अमाउंट और ब्याज दरों में बदलाव कर सकता है.
Also Read: Mahindra Scorpio-N की कीमतों में भारी इजाफा, जानिए किस वैरिएंट में कितने रुपये बढ़े दाम