23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर बाढ़ में डूब जाए आपकी कार, क्या तब भी मिलेगी आपको इंश्योरेंस कवर? जानिए सबकुछ

car-insurance-cover-flood-damage: बारिश का मौसम आते ही जगह-जगह पर जलभराव की समस्या हो जाती है. जिसकी वजह से लोगों की गाडियां डूब जाती है और कई लोगों की बह तक जाती है। जिसको ध्यान में रखते हुए आपको बता रहे हैं कि आपको कार इंश्योरेंस का कवर मिल सकता है या नहीं और आपका कौन सा इंश्योरेंस वॉलिसी लेना आपके लिए बेहतर रहेगा।

Car Insurance Cover Flood Damage: बारिश का मौसम शुरू हो गया है.अब इस मौसम में शहरों से लेकर गांव तक में कई जगह पर जलभराव हो हो सकता है जिसमें कई बार देखने ये के लिए मिलता है कि जलभराव में गाड़ियां डूब जाती है, जिसकी वजह से खराब हो जोती है. इतना ही नहीं कई जगहों पर तो बारिश के पानी में गाड़ियां तक बह जाती है. जिसको ध्यान में रखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इन सभी मामलों में आपको कार इंश्योरेंस का कवर मिलेगा या नहीं वहीं आपको गाड़ी का कौन सा इंश्योरेंस करवाना चाहिए.

गाड़ी को पानी से कैसे होता है नुकसान जानें 

बारिश के दौरान सड़कों पर जलभराव में डूबने से कारों को कई तरह के नुकसान हो जाते है अगर आपकी गाड़ी में पानी घुस गया है तो उसका इंजन भी खराब हो सकता है. जिसको ठीक कराने में आपका बहुत खर्चा हो सकता है ऐसे कई मामलों में यह खर्च 1 लाख  रुपया तक भी जा सकता है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक सिस्टम और एक्सेसरीज को भी नुकसान पहुंचा सकता है.जिसके रिपेयरिंग में भी बड़ा खर्चा आ सकता है.

किस तरह के कार इंश्योरेंस में मिलेगा फायदा

अगर आपके पास कार का इंश्योरेंस है तो आपको इस तरह के सभी परेशानियों में इसका फायदा मिल सकता है. प्राकृतिक आपदाओं, एक्सीडेंट, चोरी आदि के लिए कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए ज्फायदेमंद होती है. इसमें आपको खराब मौसम की वजह से गाड़ी को हुए नुकसान को सही कराने या उसे रिप्लेस कराने के लिए कवर मिलता है। हालांकि यह पॉलिसी ऑप्शनल होती है. ऐसे में जब भी आप कार इंश्योरेंस पॉलिसी लें तो यह जरूर चेक करें कि आपको प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान का कवर मिलेगा या नहीं.

अगर आप कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसीज लेंगे,तो कार को हुए नुकसान और थर्ड पार्टी की किसी भी प्रकार की देनदारी कवर होती है.जिसकी वजह से आपको वित्तीय जोखिम कम करने में मदद करती है.

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का मिलता है फायदा

इंश्योरेंस कंपनी आपकी मदद कर सकती है, लेकिन इसे लेने में एक समस्या आती है, की आप अपनी गाड़ी के हुए नुकसान के लिए क्लेम नहीं कर सकते हैं. अगर इसमें केवल इसके ही क्लेम कवर हो तो.इसलिए आपको कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी कवर लेना चाहिए.

इन बातों का रखें ध्यान

जब आप गाड़ी खरीदने जाते है तब उस दौरान इस बात का ख्याल रखें कि आप अपनी कार के लिए कंप्रहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी ही करवाएं इस पॉलिसी को लेने के बाद अगर आपकी कार पानी में डूब भी जाती है, तो उसके लिए आप क्लेम कर सकते हैं. जब आपकी कार पानी में डूब जाए या फिर बह रही हो तो उसका तुरंत वीडियो बनाने के साथ ही फोटो जरूर लें. यह आपके लिए सबूत का काम करेगी. जब आप आपनी गाड़ी के लिए इंश्योरेंस क्लेम करेंगे तो उस दौरान इसे भी पेश कर सकते हैं.

Also Read:इलेक्ट्रिक कारों से ज्यादा हाइब्रिड कारों को लोग पसंद कर है, जानें क्या है इसकी वजह

बारिश के मौसम में न करें ये काम

  • आपको बारिश के मौसम में कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. इस मौसम में आपको अपनी कार को बेसमेंट में पार्क नहीं करना चाहिए. दरअसल बेसमेंट में अक्सर बारिश का पानी भरने की समस्या हो जाती है.
  • जब आप पानी से भरे सड़क से गाड़ी निकाल रहे हो ते धीमी स्पीड में उसे पार करें। इस दौरान एक्सीलेटर से पैन न हटाएं।
  • अगर पानी से भरी सड़क को पार करते समय गाड़ी बंद हो जाती है, तो उसे स्टार्ट नहीं करें.
  • जलभराव में गाड़ी स्टार्ट करने पर उसके इंजन में पानी घुस जाता है। इससे इंजन डैमेज हो सकता है, जिसे ठीक कराने में काफी पैसा खर्च हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें