Car Launch : सितंबर 2023 में दनादन लॉन्च होंगी दर्जन भर कारें, यहां देखिए पूरी लिस्ट
जर्मनी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन 7 सितंबर 2023 को भारत के कार बाजार में लॉन्च की जा सकती है. एक्स-शोरूम में इसकी अनुमानित कीमत 47 लाख रुपये बताई जा रही है. ये विशेष रूप से ब्लैक सैफायर रंग विकल्प में उपलब्ध होगा.
नई दिल्ली : भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही, ऑटो मार्केट में नई गाड़ियों की लॉन्चिंग भी शुरू हो चुकी है. सितंबर 2023 के बाकी बचे हुए दिनों में करीब एक दजर्न से भी अधिक कारों को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, सितंबर महीने की शुरुआत में ही दो-तीन कारों को लॉन्च किया जा चुका है. बाकी के दिनों में टाटा की नेक्सन फेसलिफ्ट के साथ नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट, बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे, मर्सिडीज बेंच ईक्यूई, लेक्सस एलएम, एस्टन मार्टिन डीबी12, लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो, आदि शामिल हैं. आइए, जानते हैं इन कारों का संक्षिप्त विवरण…
1. बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे
जर्मनी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूपे एम परफॉर्मेंस एडिशन 7 सितंबर 2023 को भारत के कार बाजार में लॉन्च की जा सकती है. एक्स-शोरूम में इसकी अनुमानित कीमत 47 लाख रुपये बताई जा रही है. ये विशेष रूप से ब्लैक सैफायर रंग विकल्प में उपलब्ध होगा, जिसमें विंग मिरर पर सिल्वर एक्सेंट होंगे. केबिन के अंद, बीएमडब्ल्यू 220आई एम परफॉर्मेंस डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम का पालन करेगी. 220 आई एम परफॉर्मेंस को पावर देने वाला एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है. ये इंजन 179 हॉर्स पावर की अधिकतम पावर और 280 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
2. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा की नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट भारत के कार बाजार में 14 सितंबर 2023 को लॉन्च की जा सकती है. एक्स-शोरूम में टाटा नेक्सन 2023 की कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि टाटा नेक्सन ईवी 2023 की कीमत 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. इंटीरियर के मामले में कर्व कॉन्सेप्ट और हैरियर ईवी के समान, टाटा नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में फीचर्स ऑफर किए जाएंगे. इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है.
3. मर्सिडीज बेंज ईक्यूई
जर्मनी की कार निर्माता कंपनी भारत के कार बाजार में 15 सितंबर 2023 को मर्सिडीज बेंज ईक्यूई तीसरी ईवी लॉन्च करने को तैयार है. इसके 90.6 kWh बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होने की संभावना है. ये मोटर 617 एचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करेगी. मर्सिडीज-बेंज का दावा है कि नई ईक्यूई लग्जरी सेडान 590 किमी तक की WLTP-प्रमाणित रेंज पेश करेगी. EQE की कीमतें 1 करोड़ रुपये से शुरू होने की उम्मीद है.
4. एस्टन मार्टिन डीबी12
ब्रिटेन की एस्टन मार्टिन लैगोंडा लिमिटेड एस्टन मार्टिन डीबी12 आगामी 15 सितंबर 2023 को कार बाजार में लॉन्च की जाएगी. इसकी अनुमानित कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है.
5. बीएमडब्लयू आईएक्स1
जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू की बीएमडब्लयू आईएक्स1 कार बाजार में 13 सितंबर 2023 को कार बाजार में लॉन्च की जा सकती है. इसकी शुरुआती अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है.
6. लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो
इटली की कार बनाने वाली कंपनी लेम्बोर्गिनी की रेवुएल्टो कार बाजार में आगामी 20 सितंबर 2023 को लॉन्च की जा सकती है. इसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
7. निसान एक्स ट्रेल
जापान की कार बनाने वाली कंपनी निसान की निसान एक्स ट्रेल 20 सितंबर 2023 को कार बाजार में लॉन्च की जा सकती है. एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.
8. महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस
भारत की कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की महिंद्रा बलेरो नियो प्लस कार बाजार में आगामी 20 सितंबर को लॉन्च की जा सकती है. इसकी शुरुआती अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
9. मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस
जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज की मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस एसयूवी आगामी 20 सितंबर 2023 को कार बाजार में लॉन्च की जा सकती है. इस लग्जरी कार की अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
10. टाटा अल्ट्रोज रेसर
भारत की किफायती कार बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स की टाटा अल्ट्रोज आगामी 20 सितंबर 2023 को कार बाजार में लॉन्च की जा सकती है. इसकी शुरुआती अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
11. बीएमडब्ल्यू एम-3
जर्मनी की कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू की बीएमडब्ल्यू एम-3 लग्जरी कार को बाजार में आगामी 25 सितंबर 2023 को लॉन्च की जा सकती है. बाजार में इसकी शुरुआती अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई जा रही है.
Also Read: PHOTO : फेस्टिव सीजन से पहले सितंबर में लॉन्च होने वाली हैं 15 कारें, जानें कौन-कौन हैं कतार में
12. जगुआर एफ-टाइप आर-डाइनेमिक ब्लैक
टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर की जगुआर एफ-टाइप आर-डाइनेमिक ब्लैक 30 सितंबर 2023 को कार बाजार में पेश की जा सकती है. इसकी अनुमानित शुरुआती कीमत 1.37 करोड़ रुपये बताई जा रही है.