29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Loans for Pensioners: अगर 20 हजार है आपकी पेंशन, तो ऐसे मिलेगा 10 लाख तक का कार लोन!

अक्सर देखा गया है कि पेंशनभोगियों को लोन मिलने में या तो बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है या फिर उन्हे लोन नहीं मिलता है. ज्यातर मामलों में देखा गया है की 60 साल से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को लोन नहीं मिलता. आज हम आपको बताएंगे की किस तरह से पेंशन भोगियों को कार लोन मिल सकता है.

अगर आप रिटायर्ड हो चुके हैं और पेंशन 20 हजार रुपये मासिक है तो आप बहुत से कार फाइनेंस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. ऐसे बहुत से वित्तीय संस्थान और बैंक यहीं जो पेंशनभोगियों की सहूलियत के लिए अलग-अलग स्कीम बनाते हैं.

पेंशनभोगियों को मिलेगा कार लोन 

बैंक बाजार डॉट के आर्टिकल के अनुसार हम आपको उधाहरण देते हुए यूनाइटेड कार लोन स्कीम की बारे में बताएंगे. पेंशनभोगियों के लिए यूनाइटेड कार लोन योजना का उद्देश्य उन सेवानिवृत्त व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है जो पुरानी कार नहीं खरीदना चाहते हैं.

यूनाइटेड कार लोन स्कीम के लिए महत्वपूर्ण बातें 

  • राज्य या केंद्र सरकार के अधीन पेंशन का भुगतान अनिवार्य

  • कम से कम 20,000 रुपये की शुद्ध मासिक पेंशन आय

  • पत्नी अगर कार्यरत है तो उनके आय की गणना भी की जाएगी

  • एक पेंशनभोगी अपनी कामकाजी बेटी या बेटे या जीवनसाथी के साथ पेंशनभोगियों के लिए यूनाइटेड कार लोन योजना का लाभ उठा सकता है.

  • पारिवारिक पेंशन पाने इस योजना के हकदार नहीं होंगे

  • लोन की रकम 75 साल की आयु पूरी होने से पहले चुकानी होगी

लोन, प्रोसेसिंग फीस 

  • अधिकतम लोन 10 लाख रुपये

  • प्रोसेसिंग फीस – उधार ली गई राशि का 0.59%, बशर्ते कम से कम 600 रु. और अधिक से अधिक 11,800 रु.

  • ब्याज दर- 9.15% प्रति वर्ष 72 महीने तक की पुनर्भुगतान अवधि के लिए, और 9.90% प्रति वर्ष. पुनर्भुगतान अवधि 48 महीने तक बढ़ाने के लिए

  • लोन की अवधि- नई कारों के लिए 72 महीने तक और पुरानी कारों के लिए 48 महीने तक

  • पूर्वभुगतान शुल्क- शून्य पेनल्टी इन्टरेस्ट- 1% प्रति वर्ष किश्त की रकम पर

पेंशनभोगियों लोन क्यों नहीं मिलता?

अक्सर देखा गया है कि पेंशनभोगियों को लोन मिलने में या तो बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है या फिर उन्हे लोन नहीं मिलता है. ज्यातर मामलों में देखा गया है की 60 साल से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को लोन नहीं मिलता. इसकी प्रमुख वजह बैंक लोन को लेकर काफी सजग रहते हैं. एक निर्धारित आयु के बाद बैंक अपने ग्राहकों को लोन नहीं देता, बैंक को लगता है की अगर पेंशन पा रहे शख्स की अगर मृत्यु हो जाएगी की तो पूरा लोन वसूलने के लिए बैंक के पास कोई चारा नहीं होता. वहीं अब कुछ बैक ऐसे स्कीम लेकर या रहे हैं जिससे पेंशनभोगियों को आसानी से लोन मिल रहा है.

Also Read: Car Loan लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकती है परेशानी!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें