Car Offers: नंबर-1 कार Maruti Wagon-R पर बंपर डिस्काउंट, 31 मार्च तक ऑफर वैलिड

Maruti Wagon-R Discount Offer: Wagon-R एक 5 सीटर कार है, अगर इसकी माइलेज की बात करें तो पेट्रोल में ये 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में लगभग 35 किलोमीटर प्रति किलो तक माइलेज दे सकती है.

By Abhishek Anand | May 15, 2024 11:25 AM
an image

Maruti Wagon-R Discount Offer: मार्च के महीने में कई कार निर्माता कंपनियां अपने वाहनों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. इसी क्रम में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Wagon-R पर भी छूट दी जा रही है. Maruti Wagon-R की कीमत 5.54 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 7.38 लाख रुपये है.

Also Read: Car Offers: Volkswagen का धमाकेदार मार्च डिस्काउंट ऑफर, 3.4 लाख तक की छूट

Wagon-R Discount Offer

Maruti Suzuki, Wagon-R पर मार्च के महीने में 66,000 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, और ये ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक ही वैलिड रहेगी. मारुति वैगनआर का मुकाबला मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से है ऐसे में अगर आप एक बजट कार लेने का मन बना रहे हैं तो इस वक्त Wagon-Rएक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

Wagon-R Variants

Wagon-R के वैरिएंट्स की बात करें तो 10 से 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है जो क्रमश: एलएक्सआई, एलएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई, वीएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई प्लस, जेडएक्सआई+ एजीएस, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एजीएस वेरिएंट हैं

Also Read: Petrol Pump में होने वाली ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, एक बूंद पेट्रोल की नहीं होगी चोरी

Wagon-R Mileage

Wagon-R एक 5 सीटर कार है, अगर इसकी माइलेज की बात करें तो पेट्रोल में ये 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में लगभग 35 किलोमीटर प्रति किलो तक माइलेज दे सकती है.

  • 1-लीटर पेट्रोल मैनुअल : 23.56 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1-लीटर पेट्रोल एएमटी : 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल : 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी : 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर
  • 1-लीटर पेट्रोल-सीएनजी : 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

Also Read: चार नए इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लाने की तैयारी में Mahindra, नाम को कराया ट्रेडमार्क

Wagon-R Engine

Wagon-R के इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो न्यू मॉडल में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन: 1-लीटर (67पीएस और 89एनएम) और 1.2-लीटर (90पीएस और 113एनएम) दिए गए हैं. दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. 1-लीटर इंजन के साथ इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है. सीएनजी मॉडल का पावर आउटपुट 57पीएस और 82.1एनएम है. इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.

Wagon-R Features

Maruti Wagon-R में 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स और 14 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं. वहीं सेफ्टी के लिए मारुति सुजुकी वैगनआर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी मॉडल में) जैसे फीचर दिए गए हैं.

Also Read: सबसे बड़ी सवारी…सबसे खूबसूरत सवारी, एक साथ 17 लोगों को सफर कराती है ये वैन

Exit mobile version