Car Tips: देशभर में मानसून की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में अगर आप कार से सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखते हुए बिना परेशानी सफर किया जा सकता है. बारिश के समय कार से सफर करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं.
कार में वाइपर, वॉशर और विंडशील्ड की करें जांच
बारिश के समय में कार से सफर को शुरू करने से पहले हमेशा वाइपर, वॉशर और विंडशील्ड को चेक करना लेना चाहिए. वाइपर के ब्लेड पर दरारें आ जाए या उसकी ब्लेड ज्यादा घिस जाए तो वाइपर को बदलवा देना चाहिए या फिर विंडशील्ड अगर गंदी हो गयी तो उसे अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए इसके साथ ही वॉशर में पानी को भी चेक कर लेना चाहिए.
एसी को करें चेक
बारिश के समय में कार में घुटन कम करने के लिए और ठंडक बनाए रखने के लिए एसी का सही से काम करना बहुत जरूरी होता है.और अगर एसी को न चलाया जाए तो विंडशील्ड पर फॉग जम जाता है.जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो जाती है. इसलिए बारिश में कार चलाने से पहले एसी और एसी फिल्टर को भी चेक करना चाहिए.
टायर का रखें ध्यान
बारिश के समय अगर कार के टायर में सही प्रैशर में हवा न हो तो कार को चलाने में ईंधन की खपत बढ़ जाती है. इसके अलावा टायर की स्थिति भी खराब हो तो चलाते हुए ग्रिप नहीं बन पाती और हादसा होने का खतरा भी बढ़ जाता है. अगर टायर ज्यादा घिस चुके हों तो ऐसे टायरों के साथ सफर करने की जगह इनको बदलना बेहतर रहता है.
Also Read:Car Insurance: क्या बाढ़ से क्षतिग्रस्त वाहन को कार बीमा कवर करती है, यहां जानें
लाइट, ब्रेक को भी करें चेक
मानसून के समय पर जब तेज बारिश होती है तो सड़क पर हादसों से बचने के लिए खुद का दिखाना भी काफी जरूरी होता है.खुद की मौजूदगी को दिखाने में कार की लाइट्स का अहम योगदान होता है. इसलिए हेडलाइट, बैकलाइट, फॉग लैंप्स और ब्रेक लाइट्स का सही से काम करना जरूरी होता है. अगर खराबी हो तो उसे भी बदल देना चाहिए. इसके साथ ही ब्रेक को भी चेक करना चाहिए.