7 Seater Cars : फैमिली पैक फीचर्स के साथ आती है ये कारें, कीमत 12 लाख से कम
7 seater cars coming under 12 lakhs: अगर आपका परिवार बड़ा है और आप एक 7 सीटर नई कार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है.
7 seater cars lakhs: आप अपनी फैमिली के साथ एक बेस्ट ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए बेहतर गाड़ी की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए इसकी लिस्ट लेकर आए हैं. इन गाड़ियों में आप अपनी फैमिली के साथ एक यादगार सफर तय कर सकते हैं। ये कारें 7 सीटर के साथ ही अच्छी माइलेज भी देती है. वहीं, यह कारें 12 लाख रुपये से भी कम कीमत में आती है.
Renault Triber
हमारी इस लिस्ट में रेनो कंपनी की Triber शामिल है. रेनो कंपनी की यह 7 सीटर कार अर्फोडेबल है. इसमें 1.0 का एनर्जी इंजन दिया गया है। जो 96Nm पर 3500rpm टॉर्क जनरेट करती है. इस कार की माइलेज 18.2 kmpl है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख से 8.98 लाख रुपये तक है.
Citroen C3 Aircross
हमारी लिस्ट में अगला नंबर Citroen C3 Aircross की है. जिसका जल्द ही धोनी एडिशन भी लॉन्च होने वाला है. इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो छह-स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ आता है. यह कार पावर आउटपुट 109bhp और 190Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये हैं। वहीं, यह माइलेज 17.6 से 18.5 kmpl देती है.
Kia Carens
किआ की यह कार 7 सीटर के आती है, जो फैमिली के लिए काफी अच्छा है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.52 लाख रुपये है. इस कार में आपको 1.5-लीटर एनए पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी दावा करती है कि यह कार 16.3 से 17.5 kmpl तक का माइलेज देती है.
Mahindra Bolero
हमारी लिस्ट में अगला नंबर महिंद्रा की बोलेरो है। इस कार की अधिकतर डिमांड रूलर एरिया में होती है. इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.98 लाख रुपये हैं। इस कार में आपको 1.5-लीटर mHawk75 डीजल इंजन मिलेगा, जो 3,600rpm पर 75bhp और 1,600-2,200rpm के बीच 210Nm का टॉर्क जनरेट करती है. इस कार के माइलेज की बात करें तो यह 16 kmpl तक का रेंज देती है.
Maruti Ertiga
7 seater cars coming under Rs 12 lakhs:हमारी लिस्ट में आखिरी नंबर पर मारुति सुजुकि की 7 सीटर कार Ertiga है. वही इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है. इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 102bhp और 136.8Nm टॉर्क जनरेट करता है. और सीएनजी वेरिएंट वाली कार 87bhp और 121.5Nm टॉर्क जनरेट करती है. कंपनी दावा करती है कि इस कार की पेट्रोल वेरिएंट 20.51 kmpl का माइलेज और सीएनजी वेरिएंट 26.11 km/kg का माइलेज देती है.