12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7-seater Maruti Car की मच गई लूट, 30 दिन में बिक गई 14,888 यूनिट

7-seater Maruti Ertiga: मारुति अर्टिगा में माइल्ड हाइब्रिड और डुअलजेट टेक्नोलॉजी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसकी पेट्रोल यूनिट 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है.

7-seater Maruti Ertiga: देश के आम आदमी की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की एमपीवी (मल्टी पर्पस व्हीकल्स) कार अर्टिगा है. यह 7 सीटर कार है. मिडिल क्लास फैमिली को यह कार इतनी पसंद आई कि मार्च 2024 में ग्राहक इस पर टूट पड़े. एमपीवी सेगमेंट में इस कार का दबदबा अब भी कायम है. फिलहाल इस कार का कोई मुकाबला नहीं है. हालात ये हैं कि मार्च 2024 में मारुति सुजुकी ने अर्टिगा की करीब 14,888 इकाइयों की बिक्री की. हालांकि, 2023 में बिक्री का यह आंकड़ा 9,028 इकाई पर था. सालाना आधार पर इस साल के मार्च में मारुति ने अर्टिगा की 5,860 इकाइयों की अधिक बिक्री की. सालाना आधार पर इस कार को करीब 65 फीसदी की ग्रोथ मिली.

7- सीटर मारुति अर्टिगा के वेरिएंट्स और कलर्स

मारुति सुजुकी ने अर्टिगा एमपीवी को चार वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस है. इसके वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट में सीएनजी इंजन दिया गया है, जबकि टॉप स्पेक जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने अरेना मॉडल को नया पर्ल मिडनाइट ब्लैक पेंट पेश किया है. इसके अलावा, इसमें नया सिंगल-टोन ब्लैक पेंट विकल्प चुनिंदा टॉप-स्पेक ट्रिम लेवल कारों में दिया जाता है. इसकी कीमत सिंगल-टोन वेरिएंट के समान है. यह एमपीवी कार अब 6 कलर ऑप्शन में मिलती है, जिसमें ऑबर्न रेड, ऑक्सफोर्ड ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे, डिग्निटी ब्राउन (नया) और स्प्लेंडिड सिल्वर शामिल है.

7- सीटर मारुति अर्टिगा के फीचर्स

7 सीटर कार मारुति अर्टिगा की फीचर्स लिस्ट में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमैटिक्स) के साथ मारुति के नए 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है. इसके अलावा, ऑटो एसी और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स जैसे फीचर्स को बरकरार रखा गया है. इसके अलावा, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) और हिल-होल्ड असिस्ट शामिल हैं.

Also Read: Toyota Taisor से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मची खलबली, पंच-एक्सटर की बढ़ गई टेंशन

7- सीटर मारुति अर्टिगा का इंजन

मारुति अर्टिगा में माइल्ड हाइब्रिड और डुअलजेट टेक्नोलॉजी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसकी पेट्रोल यूनिट 103 पीएस की पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है, जिसमें 4-स्पीड ऑटोमैटिक ऑप्शन की जगह पैडल शिफ्टर्स के साथ एक नया 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर दिया गया है. इस एमपीवी कार के सीएनजी वेरिएंट का इंजन 88पीएस की पावर और 122 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

मारुति अर्टिगा के मुख्य फीचर्स क्या हैं?

अर्टिगा में 7-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, और चार एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं।

अर्टिगा में कौन-कौन से इंजन विकल्प उपलब्ध हैं?

अर्टिगा में 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और सीएनजी वेरिएंट उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन 103 पीएस की पावर और सीएनजी वेरिएंट 88 पीएस की पावर प्रदान करता है।

अर्टिगा के कितने वेरिएंट हैं?

अर्टिगा चार वेरिएंट में उपलब्ध है: एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस। वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट में सीएनजी इंजन का विकल्प है।

अर्टिगा के लिए कौन-कौन से रंग उपलब्ध हैं?

अर्टिगा छह रंगों में उपलब्ध है: ऑबर्न रेड, ऑक्सफोर्ड ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, मैग्मा ग्रे, डिग्निटी ब्राउन (नया), और स्प्लेंडिड सिल्वर।

क्या अर्टिगा में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प है?

हां, टॉप-स्पेक जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर्स का विकल्प है।

Also Read: Bizarre News: दूल्हे की कार को बना दिया चिप्स-कुरकुरे की शॉप, वीडियो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें