23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

All Wheel Drive टेक्नोलॉजी कारों में लगा देती है पंख, जानें कैसे करती है काम

All Wheel Drive: ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी का फायदा ऑफरोड ट्रैवल के दौरान पहाड़ों पर गाड़ी चढ़ाने और कीचड़ में कार चलने के दौरान दिखाई देता है. सभी प्रकार के कारों में ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है.

All Wheel Drive: अगर आप कार खरीदने जाते हैं, तो उसकी तमाम खासियत के बारे में जानते हैं. कीमत-फीचर्स सब चीजों को अच्छी तरह से जानने की कोशिश करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कारों की ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी क्या है? यह कैसे काम करती है? कारों में इसके नफा-नुकसान क्या हैं? कारों के पहियों और स्पीड से इसका क्या वास्ता है? कहा जाता है कि यही वह टेक्नोलॉजी है, जिससे कारों में पंख लग जाते हैं और वह पंछियों की तरह उड़ने लगती है. आइए, इस तकनीक के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी क्या है?

ऑल व्‍हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) ही वह टेक्नोलॉजी है, जिससे गाड़ियां स्पीड पकड़ती हैं. यह गाड़ियों के सभी पहियों में एक समान रूप से काम करती है. आम तौर पर यह गाड़ी के इंजन के आगे फिट की जाती है. चूंकि, अगला पहिया पूरी गाड़ी को खींचने का काम करता है. ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी के माध्यम से गाड़ी का इंजन चारों पहियों में एक समान रूप से पावर सप्लाई करती है.

ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है?

सभी प्रकार के कारों में ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, चाहे वह एसयूवी हो, एमपीवी हो, क्रॉसओवर या फिर हैचबैक हो. हालांकि, पहले इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कम होता था, लेकिन आजकल प्राय: सभी गाड़ियों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. यह कारों के इंजन से चारों पहियों में पावर सप्लाई करती है. यह ऑटोमैटिक तरीके से काम करती है और यही तय करती है कि किस पहिए को किस वक्त पावर सप्लाई करने की आवश्यकता है. इसके साथ ही, यह खुद ही इस बात का फैसला करती है कि किस पहिए को कितनी पावर चाहिए. खासकर, जब गाड़ी कीचड़ से होकर गुजरती है, तो यह तकनीक चारों पहियों को समान रूप से पावर सप्लाई करती है.

Also Read: Toyota Innova HyCross: धूम मचाने आई है फिर, चक्कर चला के मानेगी

ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी का फायदा क्या है?

ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी का फायदा ऑफरोड ट्रैवल के दौरान पहाड़ों पर गाड़ी चढ़ाने और कीचड़ में कार चलने के दौरान दिखाई देता है. बारिश के मौसम में गाड़ी के पहियों को फिसलने से रोकने के लिए भी ऑल व्हील ड्राइव टेक्नोलॉजी बखूबी काम करती है. वहीं, बर्फबारी वाली जगहों पर भी यह कार चलाने में मददगार साबित होती है, जो पहियों को फिसलने से रोकती है.

Also Read: Toyota Taisor से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मची खलबली, पंच-एक्सटर की बढ़ गई टेंशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें