17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Audi ने Q3 और Q3 स्पोर्टबैक का बोल्ड एडिशन लॉन्च किय, जानें क्या है खास

2024 में, ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक की बिक्री बढ़ाने के लिए बोल्ड एडिशन लाया गया है. Q3 बोल्ड एडिशन की शुरुआती कीमत 54.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और Q3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन की शुरुआती कीमत 55.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन सीमित संख्या में ही उपलब्ध हैं.

Audi: भारत की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने अपनी लोकप्रिय Q3 और Q3 स्पोर्टबैक एसयूवी के लिए सीमित संख्या में आने वाला बोल्ड एडिशन लॉन्च किया है. यह नया बोल्ड एडिशन ऑडी की दमदार स्पोर्टी छवि और आकर्षक डिज़ाइन को और उभारता है. बोल्ड एडिशन की खासियत ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज है.

Q3 ऑडी इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है और लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में एक बहुत ही दमदार गाड़ी है. Q3 की शुरुआती कीमत 43.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. थोड़े ज्यादा स्टाइलिश Q3 की चाह रखने वाले खरीदारों के लिए, ऑडी फरवरी 2023 में लॉन्च किए गए स्टैंडर्ड एसयूवी के कूपे वर्जन, Q3 स्पोर्टबैक को बेचती है.

Break Fail: चलती कार का ब्रेक फेल हो जाए तो क्या करें?

2024 में, ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक की बिक्री बढ़ाने के लिए बोल्ड एडिशन लाया गया है. Q3 बोल्ड एडिशन की शुरुआती कीमत 54.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और Q3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन की शुरुआती कीमत 55.71 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन सीमित संख्या में ही उपलब्ध हैं.

ऑडी Q3 बोल्ड एडिशन में पाँच रंगों का विकल्प है – ग्लेशियर व्हाइट, नैनो ग्रे, मिथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और पल्स ऑरेंज. वहीं Q3 स्पोर्टबैक बोल्ड एडिशन भी पाँच रंगों में आता है – ग्लेशियर व्हाइट, डेटोना ग्रे, मिथोस ब्लैक, प्रोग्रेसिव रेड और नवारा ब्लू. बोल्ड एडिशन वाली ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक अपने स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले अलग दिखती हैं. ये डिजाइन एलिमेंट्स खास डिज़ाइन फीचर्स के साथ एक खास पहचान देकर ऑडी के शौकीनों को आकर्षित करने के लिए बनाए गए हैं.

कार या बाइक के लिए VIP नंबर के लिए पाने का आसान तरीका, मिनटों में होगा घंटों का काम!

इसमें खास तौर पर नया ब्लैक स्टाइलिंग पैक शामिल है, जिसमें ग्रिल पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश, आगे और पीछे ऑडी का लोगो, खिड़की के चारों ओर, ओआरवीएम और रूफ रेल्स पर ग्लॉसी ब्लैक फिनिश और अलॉय व्हील्स के लिए डुअल-टोन फिनिश शामिल है.

इसके अलावा, वही 190 बीएचपी और 320 एनएम वाला 2.0 लीटर टीएसआई इंजन, क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, 18-इंच के एस-डिजाइन अलॉय व्हील्स, एलईडी लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, लेदर सीटें ( आगे वाली इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट के साथ), डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, एमएमआई टच के साथ एमएमआई नेविगेशन प्लस, वर्चुअल कॉकपिट, ऑडी ड्राइव सिलेक्ट, 180 वॉट का 10-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम आदि फीचर्स मिलते हैं.

Force Gurkha 5-Door की धमाकेदार लुक और शानदार फीचर्स देख भूल जाएंगे महिंद्रा थार!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें