व्लादिमीर पुतिन ने किम जोंग उन को गिफ्ट की रसियन Rolls Royce ऑरस सीनेट, जानें कार की खासियत

पुतिन द्वारा रूस से एक लग्जरी कार बनाने के लिए कहने के बाद ऑरस की स्थापना की गई और इसका नतीजा सीनेट है, जिसका उत्पादन 2018 से हो रहा है. सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च ऑटोमोबाइल एंड ऑटोमोटिव इंजन इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित, यह कार पुतिन के राष्ट्रपति वाहन बनाने के निर्देश के बाद बनाई गई थी.

By Abhishek Anand | June 20, 2024 1:15 PM

दोस्ती का सबसे अच्छा इज़हार तोहफ़े के ज़रिए होता है और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को ऑरस सीनेट कार उपहार में देकर अपनी दोस्ती का इज़हार किया है. इस कार को रसियन Rolls Royce भी कहते हैं. यह कार उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में किम के शीर्ष अधिकारियों को सौंपी गई. पुतिन खुद भी ऑरस सीनेट को अपने राष्ट्रपति वाहन के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

Bajaj की पहली CNG बाइक इस दिन मारेगी धमाकेदार एंट्री, नितिन गडकरी करेंगे लॉन्च

अब, दोस्ती के तोहफ़े के बाद, आइए कार, ऑरस सीनेट पर नज़र डालते हैं. पुतिन द्वारा रूस से एक लग्जरी कार बनाने के लिए कहने के बाद ऑरस की स्थापना की गई और इसका नतीजा सीनेट है, जिसका उत्पादन 2018 से हो रहा है. सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च ऑटोमोबाइल एंड ऑटोमोटिव इंजन इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित, यह कार पुतिन के राष्ट्रपति वाहन बनाने के निर्देश के बाद बनाई गई थी.

Tata Nexon iCNG जल्द ही लांच होगी, बेहतर माइलेज के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

यह सेडान तीन रूपों में उपलब्ध है: स्टैंडर्ड सीनेट, सीनेट लॉन्ग और सीनेट लिमोसिन. कार पूरी तरह से बख्तरबंद है और इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 का इस्तेमाल किया गया है जो 590bhp बनाता है. कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इंजन को विकसित करने में पोर्श का हाथ था.

कार के अंदर वह सब कुछ है जो एक राष्ट्रपति कार से अपेक्षित है, हालांकि, किम को यह कार किस स्पेसिफिकेशन के साथ दी गई, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं है. यह संभवतः बख्तरबंद हो सकती है, लेकिन अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, जिसमें यह भी शामिल है कि इसमें किस तरह के उपकरण लगे हैं.

Renault का धमाकेदार ऑफर, Kiger, Triber, और Kwid पर 45,000 तक की छूट

Next Article

Exit mobile version