13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर से भी सस्ती है Bajaj Qute कार, Nano से भी छोटी

Bajaj Qute vs Royal Enfield Interceptor: बजाज की पहली क्वाड्रिसाइकिल कार बजाज क्यूट है, जबकि रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर मोटरसाइकिल एक क्रूजर बाइक है. इंटरसेप्टर के बेस वेरिएंट की कीमत 3.3 लाख रुपये है, जबकि बजाज क्यूट इसके मुकाबले काफी सस्ती है.

Bajaj Qute vs Royal Enfield Interceptor: भारत में जहां एक ओर इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, तो वहीं छोटी क्यूट सी दिखने वाली सस्ती छोटी कारों का भी चलन बढ़ रहा है. हालांकि, दूरदर्शी उद्योगपति रतन टाटा बहुत पहले ही लखटकिया टाटा नैनो को बाजार में उतार दिया था, लेकिन टाटा मोटर्स ने फिलहाल उसका प्रोडक्शन-बिक्री बंद कर दिया है. सबसे बड़ी बात यह है कि टाटा ने दिसंबर 2018 में लखटकिया नैनो का प्रोडक्शन बंद कर दिया और इसके चार महीने बाद ही बजाज ने क्यूट सी दिखने वाली टाटा नैनो से भी छोटी कार बजाज क्यूट को अप्रैल 2019 में बाजार में उतार दिया. बजाज कार को बजाज आरई60 के नाम से भी जाना जाता है. इस कार की खासियत है कि यह रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर मोटरसाइकिल से भी सस्ती है. आइए, इस छोटी सी कार के बारे में जानते हैं.

बजाज क्यूट की प्राइस

बजाज क्यूट कार वाहन निर्माता कंपनी की पहली क्वाड्रिसाइकिल कार है. यह गाड़ी पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी किट में भी आती है. बजाज ने इसे छोटे परिवार के लिए टू सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया है. एक्स-शोरूम में इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत करीब 2.48 लाख रुपये है, जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 2.78 लाख रुपये है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस कार को जिस रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर की कीमत से तुलना की जा रही है, उसके बेस वेरिएंटर की एक्स-शोरूम प्राइस 3.3 लाख रुपये है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 3.31 लाख रुपये है.

बजाज क्यूट के फीचर्स

जैसा कि इससे पहले बताया गया है कि बजाज क्यूट को आरई60 के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल, टाटा नैनो जैसी दिखने वाली यह कार ऑटो रिक्शा का फोर व्हीलर वर्जन है. फीचर्स के तौर पर इसमें हार्ड टॉप रूफ, डोर, स्टीयरिंग व्हील और 2×2 सिटिंग कॉन्फिगरेशन दिया गया है.

बजाज क्यूट का इंजन, परफॉर्मेंस और माइलेज

बजाज क्यूट छोटी कार में 216.6 सीसी का लिक्विड कूल डीटीएसआई इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और सीएनजी किट से चलने में सक्षम है. पेट्रोल मोड में यह इंजन 13.1 पीएस की अधिकतम पावर और 18.9 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। सीएनजी मोड में इसकी पावर 10.98 पीएस और पीक टॉर्क 16.1 एनएम है. इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है. बजाज ऑटो का दावा है कि पेट्रोल मोड में यह 35 किमी प्रति लीटर और सीएनजी मोड में 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है.

Also Read: वैगन आर पर सबसे अधिक हाथ साफ करते हैं कार चोर, बाइक्स में होंडा स्प्लेंडर

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर के बारे में भी जानें

एक्स-शोरूम में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर की कीमत 3.3 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 3.31 लाख रुपये तक जाती है. इस क्रूजर बाइक की कीमत बजाज क्यूट कार से भी अधिक है. कंपनी ने इसे स्टील ट्यूब्युलर डबल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया है. इस बाइक में 647.95 सीसी का इनलाइन ट्विन सिलेंडर 4-स्ट्रोक एसओएचसी इंजन दिया गया है, जो 47.4 पीएस की अधिकतम पावर और 52.3 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक का कर्ब वेट 218 किलोग्राम है. वहीं, इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 13.7 लीटर है. इस मोटरसाइकिल का सर्टिफाइड माइलेज फिगर 25 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Also Read: ऐ बाबू, योद्धा मत बनो…हेलमेट ढंग से पहनो, वर्ना ट्रैफिक पुलिस समझा देगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें