19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ी फैमिली बड़ी सवारी के लिए रहें तैयार, वापस आ चुकी है इंडिया की सबसे फेवरेट 7-सीटर कार

2024 KIA Carnival के इंटीरियर को भी कई फ़ीचर के साथ अपडेट किया है. किआ भारत में MPV को दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश कर सकती है जिसमें एक 7-Seater और एक 9-Seater वैरिएंट शामिल है.

2024 आने वाली 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी. ये MPV इंडिया सबसे शानदार 7-Seater Car में से एक है नई कार्निवल में 9 सीट कॉन्फ़िगरेशन भी उपलब्ध होगी. BS6 फेज 2 के नियम को पूरा नहीं करने की वजह से इसे 2023 में भारत में बंद कर दिया गया था पर अब ये नए अवतार में लॉन्च होने को तैयार है जिसे पिछले दिनों दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया है.

2024 KIA Carnival: डिजाइन

नई कार्निवल अपनी चौथी पीढ़ी के संस्करण में पहले से ज़्यादा बोल्ड नज़र आती है. स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि MPV में नई ग्रिल और वर्टिकल LED हेडलाइट यूनिट के नए सेट के साथ-साथ आगे की तरफ़ L-आकार के LED DRLs हैं. बंपर और एयर इनटेक में भी बदलाव किए गए हैं. वीडियो में कार्निवल के नए अलॉय डिज़ाइन को भी दिखाया गया है. उम्मीद है कि MPV में 19-इंच के अलॉय व्हील दिए जाएँगे. जबकि वीडियो में MPV का पिछला हिस्सा मुश्किल से दिखाई दे रहा है, उम्मीद है कि इसमें अपडेटेड टेललाइट्स और बंपर दिए जाएँगे.

इसे भी पढ़ें: CNG वाहन धड़ल्ले से फैला रहे है हैं प्रदूषण, नई रिपोर्ट में हुआ चौकानें वाला खुलासा

2024 KIA Carnival: फीचर

किआ ने 2024 कार्निवल MPV के इंटीरियर को भी कई फ़ीचर के साथ अपडेट किया है. किआ भारत में MPV को दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश कर सकती है जिसमें एक सात-सीटर और एक नौ-सीटर वैरिएंट शामिल है. MPV में डुअल-स्क्रीन सेटअप भी होगा जिसमें नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल होगा. MPV में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, ADAS तकनीक, रियर इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है.

2024 KIA Carnival: इंजन

किआ भारत में नई कार्निवल को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है. वैश्विक-स्पेक कार्निवल 3.5-लीटर पेट्रोल, 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड और 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्पों के साथ बेची जाती है. पेट्रोल इंजन आठ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आता है. यह 287 बीएचपी की पावर और 352 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. MPV में हाइब्रिड वैरिएंट में 54 kWh की बैटरी भी मिलती है

इसे भी पढ़ें: Toyota की कार खरीदने का सबसे सुनहरा मौका, मिल रही है 5 लाख रुपये तक की छूट

2024 KIA Carnival: भारत में होगी असेंबल

नई किआ कार्निवल को भारत में कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में पेश किया जाएगा, जिसका मतलब है कि इसे आयातित भागों के साथ देश में ही असेंबल किया जाएगा. हालांकि, कोरियाई ऑटो दिग्गज से शुरू में कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए MPV आयात करने की उम्मीद है इसे पिछले साल जनवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान KA4 के रूप में प्रदर्शित किया गया था.

इसे भी पढ़ें: भारत में बिकने वाली सबसे शानदार 7 सीटर कारें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें