Loading election data...

8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 5 ड्राइविंग मोड और रिमोट कंट्रोल पार्किंग समेत कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये शानदार सेडान

BMW की 620d M Sport Signature भारत में लॉन्च हो चुकी है, इसका पेट्रोल वेरिएंट मार्केट में पहले से मौजूद था अब इसे डीजल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. ये एक सेडान कार है जिसमें मौजूद शानदार फीचर्स आपको जरूर लुभाएंगे.

By Abhishek Anand | May 15, 2024 11:43 AM

BMW 620d M Sport Signature: BMW ने भारत में लक्जरी सेडान BMW 620d M Sport Signature को ₹78.90 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. यह कार पहले सिर्फ पेट्रोल मॉडल में ही उपलब्ध थी, लेकिन अब ग्राहकों को चुनने के लिए डीजल इंजन का विकल्प भी मिल रहा है. कंपनी ने देशभर के अपने डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है.

Also Read: Hero Electric, Okinawa और Bengling पर गिरेगी गाज, FAME सब्सिडी में धोखाधड़ी का आरोप

BMW 620d M Sport Signature Features

बाहर से देखने में BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर बिल्कुल पेट्रोल वाले मॉडल जैसी ही लगती है, लेकिन अंदरुनी हिस्से में इसे एकदम नया लुक दिया गया है. कार में दो बड़ी 12.3-इंच की स्क्रीन दी गई हैं – जिनमें से एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है और दूसरी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. यह सिस्टम बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल द्वारा संचालित है, जो बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 का इस्तेमाल करता है. टचस्क्रीन यूनिट वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आती है. मनोरंजन के लिए इसमें 16-स्पीकर हर्मन कार्डन ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है.

इसके अलावा, इस कार में पार्क असिस्ट के साथ रियरव्यू कैमरा, रिमोट कंट्रोल पार्किंग, वायरलेस चार्जर, सेंटर कंसोल में लगा हुआ स्मार्टफोन होल्डर, पैडल शिफ्टर्स और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.

Also Read: पेट्रोल पंप पर मोबाइल का इस्तेमाल क्यों है खतरनाक?

BMW 620d M Sport Signature Engine

नई बीएमडब्ल्यू 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर वाला डीजल इंजन लगा है, जो आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन 188 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर में कम्फर्ट, कम्फर्ट+, स्पोर्ट, इको प्रो और एडेप्टिव ये पांच ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं. यह सेडान सिर्फ 7.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

Also Read: Holi 2024: होली में रंग, गुलाल और मिट्टी से अपनी कार को कैसे बचाएं?

Next Article

Exit mobile version