Gurugram Flood: जलमग्न हो गई करोड़ की गाड़ियां, पीड़ित ने Instagram पर शेयर किया वीडियो

Gurugram में हुई भारी बारिश की वजह से यहां के कई पॉश इलाके जलमग्न हो गए. इतना ही इस बारिश की वजह से Bmw और Mercedes जैसी लग्जरी कारें पानी में डूब कर बर्बाद हो गयीं. जिसका एक वीडियो एक पीड़ित शख्स ने अपने Instagram अकाउंट पर साझा किया है.

By Abhishek Anand | July 28, 2024 8:57 AM
an image

Gurugram Flood: दिल्ली से सटा व्यस्त शहर गुरुग्राम भारी बारिश के बाद भयंकर जलभराव से जूझ रहा है. इस स्थिति इस स्थिति से आम लोग त्राहि-त्राहि कर ही रहें हैं, मगर पॉश इलाके में रहने वाले और लग्जरी लाइफ जीने वाले शहरी भी खासा परेशान हैं. क्योंकि भारी बारिश की वजह से उनकी करोड़ों की गाड़ियां जलमग्न हो जा रही हैं.

Also Read: Bike Tips: बाइक के Fule Tank में पानी चला जाए तो क्या हैं उपाय?

ताजा मामला गुरुग्राम के पॉश इलाका सेक्टर 57 का है जहां के रहने वाले एक शख्स ने अपनी अपनी व्यथा इंस्टाग्राम पर साझा की है. शख्स ने बताया की जलजमाव की वजह से 83 लाख कीमत की BMW M340i पानी में जलसमग्न हो गई.

अपनी पीड़ा बताते हुए शख्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया और लिखा, ‘ ‘यह मुंबई या बेंगलुरु नहीं है, भारत के मेट्रो शहर गुरुग्राम में आपका स्वागत है.’ मैं अपने टैक्स और सभी बिलों का भुगतान करता हूं ताकि मेरे घर को वो सारी सुविधाएं मिल सके मगर ऐसा नहीं है, मेरी Bmw, Mercedes, i20 पानी में फंसी हुई थीं और वह चली गईं. स्थिति को ठीक करने के लिए अभी तक कोई भी अधिकारी सामने नहीं आए हैं. इन घटनाओं के कारण मैं बहुत टूटा हुआ महसूस कर रहा हूं.’ उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स से इस मुद्दे को संबंधित अधिकारियों के ध्यान में लाने की अपील की.

Also Read: Bullet 650 और Classic 650 सड़कों पर धक-धक की आवाज से मचाएगी तबाही!

Exit mobile version