BMW iX xDrive50 कार है या सैटेलाइट… फुल चार्ज में 635 km रेंज

BMW iX xDrive50: बीएमडब्ल्यू आईएक्स एक्सड्राइव50 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 195 किलोवाट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. बाजार में इसका मुकाबला मर्सिडीज ईक्यूई एसयूवी, जगुआर आई पेस, और ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन से है.

By KumarVishwat Sen | May 15, 2024 11:51 AM

BMW iX xDrive50: जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अभी हाल ही में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार आईएक्स एक्सड्राइव50 को उतारा है. इसमें एक बहुत बड़ा बैटरी पैक और पावरफुल मोटर दी गई है. हैवी बैटरी पैक और दमदार मोटर की वजह से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार फुल चार्ज में 635 किलोमीटर की रेंज देती है. इसकी परफॉर्मेंस भी कम नहीं है और यह एडवांस्ड फीचरों से लैस है. आइए, इस दमदार इलेक्ट्रिक कार की खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

BMW iX xDrive50 के डिजाइन और फीचर

बीएमडब्ल्यू की इस नई कार का डिजाइन काफी हद तक बाजार में उपलब्ध एक्सड्राइव40 वेरिएंट से काफी मिलता-जुलता है. हालांकि, टॉप वेरिएंट एक्सड्राइव50 में राइडिंग के लिए 22-इंच अलॉय व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसके साथ ही, यह 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 18-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और पैनोरमिक ग्लास रूफ से लैस है. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पोट डिटेक्शन भी मिलते हैं.

BMW iX xDrive50 का परफॉर्मेंस

बीएमडब्ल्यू आईएक्स एक्सड्राइव50 में एक हैवी 111.5 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है. फुल चार्ज होने पर यह 635 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देती है. इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है. जिनमें एक आगे और दूसरी पीछे वाले एक्सल पर लगी है. यह ऑल-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक कार है. इसमें लगी मोटर 523 पीएस का अधिकतम पावर और 765 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 4.6 सेकंड लगते हैं.

BMW iX xDrive50 का चार्जिंग टाइम

बीएमडब्ल्यू आईएक्स एक्सड्राइव50 इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 195 किलोवाट तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह कार 195 किलोवाट डीसी चार्जर से 35 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है. वहीं, 50 किलोवाट डीसी चार्जर से 97 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत, 22 किलोवॉट एसी चार्जर से 5.5 घंटे में 100 प्रतिशत और 11 किलोवाट एसी चार्जर से 11 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.

Alos Read: किआ सोनेट का सफाया करने आ रही Toyota की नई कार, 3 अप्रैल को लॉन्चिंग

BMW iX xDrive50 की प्राइस और मुकाबला

भारत के एक्स-शोरूम में बीएमडब्ल्यू आईएक्स एक्सड्राइव50 इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1.4 करोड़ रुपये है, जो एंट्री-लेवल वेरिएंट एक्सड्राइव40 से करीब 19 लाख रुपये से काफी अधिक है. बाजार में इसका मुकाबला मर्सिडीज ईक्यूई एसयूवी, जगुआर आई पेस, और ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन से है.

Also Read: जहीराबाद के जलसंकट के आगे हार नहीं माने Anand Mahindra, 20 साल में पलट गया काया

Next Article

Exit mobile version