15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगल चार्ज में 635 किलोमीटर रेंज वाली इस शानदार कार के फीचर्स उड़ा देंगे आपके भी होश

BMW iX xDrive50: अगर आप कार खरीदने के लिए बजट से ज्यादा उसके फीचर्स और क्वालिटी पर ध्यान देते हैं हैं तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसी कार के बारे में बताने जा रहें है जो थोड़ी महंगी तो जरूर है मगर इसमें मौजूद फीचर्स आपको जरूर पसंद आएंगे, इस कार की रेंज सिंगल चार्ज में 635km है.

Ix Xdrive50 Png 1632888385
सिंगल चार्ज में 635 किलोमीटर रेंज वाली इस शानदार कार के फीचर्स उड़ा देंगे आपके भी होश 7

BMW iX xDrive50: BMW ने भारत में iX के नए हाई स्पेक वेरिएंट xDrive50 को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1.4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह पहले से उपलब्ध एंट्री-लेवल xDrive40 वेरिएंट से 19 लाख रुपये ज्यादा है. टॉप-एंड xDrive50 में एक बड़ा बैटरी पैक और एक अधिक पावरफुल मोटर मिलती है, जिससे प्रदर्शन के साथ-साथ दावा की गई रेंज में भी सुधार होता है.

उड़ने वाली बाइक लॉन्च होने को तैयार44
सिंगल चार्ज में 635 किलोमीटर रेंज वाली इस शानदार कार के फीचर्स उड़ा देंगे आपके भी होश 8

नए वेरिएंट का डिज़ाइन पहले से मौजूद xDrive40 वेरिएंट के समान ही है. हालांकि, टॉप-एंड xDrive50 में स्टैंडर्ड के रूप में 22-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं.

Bmw X Series Ix Onepager Sp Desktop.jpg.asset .1621586784308
सिंगल चार्ज में 635 किलोमीटर रेंज वाली इस शानदार कार के फीचर्स उड़ा देंगे आपके भी होश 9

फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.9-इंच का इंफॉर्मेशन सिस्टम, 18 स्पीकर्स वाला हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और एक पैनोरमिक ग्लास रूफ मिलता है.

Bmw Ix
सिंगल चार्ज में 635 किलोमीटर रेंज वाली इस शानदार कार के फीचर्स उड़ा देंगे आपके भी होश 10

इसके सुरक्षा पैकेज में अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) का एक सूट शामिल है.

Image1 88Df042A 8B76 4807 8Bd8 73A30704Ef4D 1600X
सिंगल चार्ज में 635 किलोमीटर रेंज वाली इस शानदार कार के फीचर्स उड़ा देंगे आपके भी होश 11

BMW iX xDrive50 में 111.5 kWh का बड़ा बैटरी पैक है जो 635 किमी की WLTP- प्रमाणित रेंज प्रदान करता है. इसे दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है, जिनमें से एक फ्रंट एक्सल और दूसरी रियर एक्सल पर है, जो इसे एक AWD सिस्टम बनाता है. यह 523 पीएस और 765 एनएम का टॉर्क पैदा करती है, जो केवल 4.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

उड़ने वाली बाइक लॉन्च होने को तैयार43
सिंगल चार्ज में 635 किलोमीटर रेंज वाली इस शानदार कार के फीचर्स उड़ा देंगे आपके भी होश 12

अगर चार्जिंग की बात करें तो

  • 195 kW DC चार्जर – 10% – 80% 35 मिनट में
  • 50 kW DC चार्जर – 10% – 80% 97 मिनट में
  • 22 kW AC चार्जर – लगभग 5.5 घंटे में 100%
  • 11 kW AC चार्जर – लगभग 11 घंटे में 100%

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें