16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki Nexa सभी कारों पर दे रही है बंपर डिस्काउंट, 74 हजार रुपये तक की छूट

मारुति सुजुकी बलेनो बलेनो मारुति सुजुकी नेक्सा की ऑल-टाइम बेस्ट-सेलर है. प्रीमियम हैचबैक के AMT वर्जन पर 57,100 रुपये तक की छूट है, जिसमें 35,000 रुपये तक की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 2,000 रुपये की कॉर्पोरेट डील शामिल है.

Maruti Suzuki Nexa अपनी गाड़ियों पर छूट की बरसात कर रही है. कंपनी अपनी पूरी रेंज पर डील्स दे रही है, जिसमें Baleno, Fronx, Jimny, Ciaz, XL6 और Grand Vitara जैसी मॉडल्स शामिल हैं.

Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति सुजुकी की फ्लैगशिप SUV, ग्रैंड विटारा फिलहाल नेक्सा रेंज में सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. हाइब्रिड वर्जन 74,000 रुपये तक के डील के साथ आते हैं. बेनिफिट्स में 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डील शामिल है. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने भी स्टैंडर्ड दो साल की वारंटी को अब बढ़ाकर पांच साल कर दिया है. स्टैंडर्ड पेट्रोल से चलने वाली ग्रैंड विटारा पोर्टफोलियो 34,000 रुपये से 64,000 रुपये तक की छूट के साथ आती है और सीएनजी मॉडल को केवल 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलता है.

Maruti Suzuki Fronx

Fronx पूरी मारुति सुजुकी पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाली दो SUV में से एक है और नेक्सा की सबसे लोकप्रिय SUV है. अप्रैल 2024 में, Fronx ने 14,286 यूनिट्स बेचीं, जो साल-दर-साल आधार पर 63 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी है. Fronx फिलहाल मारुति सुजुकी की इकलौती गाड़ी है जिसे दो इंजन विकल्पों में पेश किया जाता है – 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल. टर्बो पेट्रोल Fronx को 57,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलते हैं. इसे 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 2,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डील में बांटा जा सकता है. इसके अलावा, इस डिस्काउंट के साथ 30,000 रुपये की वैल्यू वाली वेलोसिटी एक्सेसरीज किट भी बंडल की गई है. दूसरी ओर, नैचुरली एस्पिरेटेड Fronx 27,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है और सीएनजी मॉडल को लगभग 12,000 रुपये की छूट मिलती है.

Electric Car चलाने वाले भूल कर भी ना करें ये 3 गलती

Maruti Suzuki Jimny

Jimny ने भले ही बिक्री चार्ट में कोई खास कमाल नहीं दिखाया हो, लेकिन ऑफ-रोडिंग में दिलचस्पी रखने वाले उत्साही लोग हमेशा मारुति सुजुकी द्वारा इस एसयूवी पर दिए जा रहे डिस्काउंट पर नज़र रखते हैं. संभावित खरीदारों के लिए अभी भी कुछ उम्मीद है क्योंकि इस महीने जिम्नी के सभी ट्रिम्स पर 50,000 रुपये तक की नकद छूट है. जिम्नी में मानक रूप से फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है और इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर 14.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है. इस एसयूवी में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पायर्ड इंजन लगा है जो 103 बीएचपी और 134.2 एनएम का टॉर्क देता है. यह दो ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है – 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर.

Maruti Suzuki Ignis

इग्निस AMT वर्जन पर 58,000 रुपये की भारी छूट मिल रही है. इसमें 40,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज डील और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है. इग्निस मैनुअल रेंज पर 53,000 रुपये तक की नकद छूट है. इग्निस में आजमाया हुआ 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन है जो 82 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क देता है.

Tata Altroz Racer ने मारी धमाकेदार एंट्री, मात्र 21,000 में करें बुक

Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो बलेनो मारुति सुजुकी नेक्सा की ऑल-टाइम बेस्ट-सेलर है. प्रीमियम हैचबैक के AMT वर्जन पर 57,100 रुपये तक की छूट है, जिसमें 35,000 रुपये तक की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 2,000 रुपये की कॉर्पोरेट डील शामिल है. फ्रोंक्स मैनुअल ट्रिम्स पर 52,100 रुपये तक की छूट मिल रही है और CNG वर्जन पर 32,100 रुपये तक की छूट है. हैचबैक की कीमत 8.43 लाख रुपये से लेकर 9.38 लाख रुपये तक है, एक्स-शोरूम.

Maruti Suzuki Ciaz

भले ही सेडान बाजार में गिरावट आई हो, लेकिन मारुति सुजुकी सियाज सबसे ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी वाहनों में से एक है. नेक्सा सभी सियाज वेरिएंट पर 48,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इस डील में 20,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज डील और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. सियाज की कीमत 9.40 लाख रुपये से लेकर 12.29 लाख रुपये तक है, एक्स-शोरूम दिल्ली.

Maruti Suzuki XL6

किआ कैरेंस की प्रतिद्वंद्वी मारुति सुजुकी XL6 पर कुल 30,000 रुपये तक की छूट है. पेट्रोल वर्जन पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज डील और 10,000 रुपये की नकद छूट शामिल है. XL6 CNG पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. तीन पंक्तियों वाली इस गाड़ी की कीमत 11.61 लाख रुपये से लेकर 14.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक है.

Top-5 7-Seater Cars: 10 लाख के बजट अंदर आ जाती है ये 5 शानदार 7-सीटर कारें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें