20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BYD Seal EV की एक दिन में बुक हुईं 200 कारें, 650 km रेंज देख दौड़ पड़े खरीदार!

BYD Seal EV: बीवाईडी एलन मस्क की टेस्ला को भारत में एंट्री करने से रोकने और भारत के कार बाजार कब्जा जमाने के लिए अपना पैर पसार रही है.

BYD Seal EV: चाइनीज इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी बीवाईडी (BYD) ने अपनी 4-डोर सैलून कार बीवाईडी सील ईवी (BYD Seal EV) को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दावा किया है कि इस कार की भारत में लॉन्च करने के एक दिन के अंदर इसकी करीब 200 यूनिटों की बुकिंग हो गई है. बीवाईडी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 41 लाख रुपये रखा है. इस कार की खासियत यह है कि बीवाईडी सील ईवी फुल चार्ज होने पर करीब 650 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. इसकी रेंज को देखकर इलेक्ट्रिक कारों के शौकीन इसे खरीदने के लिए दौड़ पड़े.

एलन मस्क की टेस्ला को पछाड़ नंबर वन बनी BYD

बताते चलें कि चाइनीज कार निर्माता बीवाईडी दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी है. इसने ग्लोबल चार्ट में टॉप स्थान हासिल करने के लिए एलन मस्क की टेस्ला को पछाड़ दिया था. भारत एक बढ़ता हुआ ऑटोमोटिव बाजार है. यह जापान को पछाड़कर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोटिव बाजार बन गया है, जो वैश्विक वाहन निर्माताओं के लिए शीर्ष पसंदीदा विकल्पों में रखता है. भारत सरकार का लक्ष्य अपनी मेक इन इंडिया पहल के माध्यम से भारत को ऑटोमोटिव विनिर्माण का ग्लोबल हब बनाना है.

टेस्ला की राह में रोड़ा बनेगी BYD

मीडिया की रिपोर्ट की मानें, तो बीवाईडी एलन मस्क की टेस्ला को भारत में एंट्री करने से रोकने और भारत के कार बाजार कब्जा जमाने के लिए अपना पैर पसार रही है. हालांकि, यह चाइनीज कंपनी लंबे समय से भारत में अपनी कारों की बिक्री कर रही है. इसने भारत में ई6 एमपीवी और ऑट्टो3 एसयूवी जैसी मॉडलों को बेचकर अपना करिश्मा दिखा दिया है. कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो के विस्तार के लिए 4 मार्च 2024 को बीवाईडी सील ईवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.

BYD Seal EV प्राइस और वेरिएंट

चाइनीज कार निर्माता कंपनी ने भारत में बीवाईडी सील ईवी सेडान कार को तीन वेरिएंट डायनामिक रेंज, प्रीमियम रेंज और परफॉरमेंस में पेश किया है. इसके साथ ही, इसमें आर्कटिक ब्लू, एटलांटिस ग्रे, कॉसमॉस ब्लैक और ऑरोरा ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 41 लाख रुपये से शुरू होती है, 53 लाख रुपये तक जाती है.

Also Raed: ग्राहकों को Excite कर रही एमजी मोटर की ये दो छोटी ईवी कारें

BYD Seal EV बैटरी पैक और चार्जिंग

बीवाईडी ने सील ईवी सेडान कार को तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया है. इसके पहले ऑप्शन में सिंगल-मोटर सेटअप 61.4 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है, जो 204पीएस की अधिकतम पावर और 310एनएम टॉक जेनरेट करता है. इस बैटरी पैक के साथ इसका सर्टिफाइड रेंज 510 किलोमीटर है. इसके अलावा, इसका दूसरा ऑप्शन सिंगल-मोटर सेटअप के साथ 82.5 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है, जो 313पीएस की अधितम पावर और 360एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका सर्टिफाइड रेंज 650 किलोमीटर है. इसके तीसरे ऑप्शन में ड्यूल-मोटर सेटअप के साथ 82.5 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है, जो 560पीएस की अधिकतम पावर और 670एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका सर्टिफाइड रेंज 580 किलोमीटर है. बीवाईडी सील ईवी 150 किलोवॉट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिसके जरिए इसकी बैटरी महज 26 मिनट में 30 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.

Also Read: Viral Video: महिंद्रा स्कॉर्पियो में ठुस्समठुस्सा… 7 की जगह 18 लोग हुए सवार!

BYD Seal EV के फीचर्स और मुकाबला

बीवाईडी सील ईवी सेडान कार में रोटेटिंग 15.6-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड व हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट भी दी गई है. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर समेत कई एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं. बाजार में इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, किया ईवी6 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से है. यह बीएमडब्ल्यू आई4 के मुकाबले ज्यादा सस्ती कार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें