Car Price Hikes: अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले जरा रुक जाइए. यह जान लीजिए कि जिस कार को खरीदने का आप प्लान बना रहे हैं, उसकी कीमत क्या है? वजह यह है कि कई कार निर्माता कंपनियों ने 1 अप्रैल 2024 से वित्त वर्ष 2024-25 के शुरू होते ही अपनी एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) और एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल्स) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि, कुछ कंपनियों ने अभी इसका ऐलान नहीं किया है, लेकिन संभावना जाहिर की जा रही है कि आने वाले दिनों में वे भी कार की कीमतों में इजाफा करेंगी. फिलहाल, टोयोटा, किआ और होंडा ने आज से कारों की कीमतें बढ़ा दी हैं. इन कंपनियों की कारें 1 से 3 फीसदी तक महंगी हो सकती हैं.
किआ की कारें 3 फीसदी महंगी
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, किआ की कारें 1 फीसदी तक महंगी हो गई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि किआ मोटर्स की कारें 3 फीसदी तक महंगी हो जाएंगी. कंपनी की ओर से कहा गया है कि भारत में बिकने वाली सभी कारों की कीमतें 1 अप्रैल 2023 से 3 फीसदी बढ़ जाएंगी.
टोयोटा ने 1 फीसदी तक बढ़ाए दाम
उधर, भारी वाहन निर्माता जापानी कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर ने भी 1 अप्रैल 2024 से अपनी कारों की कीमतों में 1 फीसदी तक बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. एक साल के दौरान टोयोटा ने दूसरी दफा कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इससे पहले उसने जनवरी 2024 में अपने मॉडलों के दामों में इजाफा किया था.
टाटा के वाणिज्यिक वाहन के दाम 2 फीसदी बढ़े
इसके अलावा, देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हालांकि फिलहाल कारों की कीमतों के बारे में किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है, लेकिन उसने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. सोमवार को सुबह के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर बीएसई पर 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 1,003 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
होंडा ने बढ़ाई अमेज की कीमत
जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने भी नए वित्त वर्ष की शुरुआत होते ही अपनी एंट्री लेवल की कॉम्पैक्ट सेडान कार अमेज की कीमत में इजाफा कर दिया है. कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि उसने इसकी कीमत में करीब 12,000 रुपये तक बढ़ोतरी की है.
Also Read: भारत में रतन टाटा के नाम से कितने उद्योगपति?
कारों की कीमतों पर लाल सागर इफेक्ट
कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने के पीछे निर्माता कंपनियों की ओर से बताया गया है कि इनके निर्माण लागत और कलपुर्जों की कीमतों में बढ़ोतरी होने की वजह से कारों की कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि लाल सागर में हूती विद्रोहियों द्वारा मालवाहक जहाजों पर हमले किए जाने का असर सप्लाई चेन पर दिखाई दे रहा है. इस हमले की वजह से वाहनों के निर्माण लागत में बढ़ गई है. हालांकि, कंपनियों का यह भी कहना है कि इस संकट का ग्राहकों पर बहुत अधिक बोझ नहीं डाला जा रहा है, लेकिन इसकी क्षति-पूर्ति करने के लिए वाहनों की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी की जा रही है.
Also Read: Houthi attack: लाल सागर में हूतियों के हमले से कच्चे तेल और वाहनों के दाम बढ़ने के आसार