Car Rust: भारत में बारिश का सीजन आ चुका है. इस मौसम में न सिर्फ सेहत पर ध्यान चाहिए बल्कि अपनी गाड़ी पर भी ध्यान देना चाहिए इस मौसम में अगर गाड़ी का सही से ख्याल नहीं रखा जाए तो उसके पार्ट्स खराब हो जाते हैं इतना ही नहीं ऐसे मौसम में उसमें जंग लगने की समस्या भी बढ़ जाती है. जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि बारिश के मौसम में आप अपनी कार में जंग लग जाती है तो इसे आप किस तरह से हटा सकते हैं.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल करके भी आप अपनी कार में लगी जंग को हटा सकते हैं. इसके लिए एक कप गर्म पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को पुराने ब्रश की मदद से जंग वाली जगह पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद सैंडपेपर से रगड़कर साफ करें। जंग गायब हो जाएगा.
फाइबर ग्लास से करें मरम्मत
स्ट्रैंड ग्लास फाइबर रिपेयर कार की जंग को हटाने के लिए एक बेहतर जरिया है. इसे जंग वाली जगह पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ देना होता है, जो धीरे-धीरे सख्त हो जाता है. जिसे आप इसके सूखने पर आसानी से हटा सकते हैं.
सिरका का कर सकते हैं इस्तेमाल
सिरके में अम्लीय प्रकृति के गुण होते हैं. जो घातु से जंग हटाने के लिए आपकी मदद कर सकता है. आप कार में जहां पर जंग लगी हुई है उसे लगभग 24 घंटे तक सिरके में भिगो सकते हैं. इसके अलावा आप सिरके में डुबाने के बजाय स्प्रे भी कर सकते हैं.
Also Read:Cars With 6 Airbags: 10 लाख रुपये से भी कम कीमत में आती हैं 6 एयरबैग वाली ये पांच कारें
जंग कनवर्टर का करें इस्तेमाल
अगर आपकी कार को बारिश के पानी की वजह से जंग लग जाता है, तो हटाने के लिए आप जंग और पेंट कोटिंग को खुरचने के लिए जरूरी इक्यूमेंट का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप फ्लैपर व्हील वाला एंगल ग्राइंडर या मोटे 80 ग्रिट सैंडपेपर और वायर ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप जंग कनवर्टर का भी प्रयोग कर सकते हैं, जो जंग को पूरी तरह से साफ करने में मदद करता है.