14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Car Tips: गर्मी के मौसम कार की AC का ऐसे रखें ख्याल, हमेशा रहेगी कूल

गर्मी में कार में सफर करने के दौरान AC की भूमिका बढ़ जाती, AC से कार टेम्परेचर मैन्टेन रहता है और गर्मी से राहत मिलती है, मगर सही रखरखाव नहीं होने की वजह से अक्सर AC कूलिंग करना बंद कर देती है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपके कार की AC हमेशा फिट रहेगी और कार को कूल रखेगी.

Car Tips: गर्मी के मौसम में अगर कार के AC का महत्व काफी बढ़ जाता है, अगर बंद हो जाए तो गाड़ी में सफर बहुत मुश्किल हो जाता है, गर्मी में गाड़ी के अंदर गैस बनने लगती है जो आपके लिए बेहद खतरनाक हो सकती है. ऐसी स्थिति में अगर आप अपनी कार के AC से बेहतरीन कूलिंग चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. आज हम आपको इससे जुड़े तीन टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप अपनी कार के AC की क्षमता के अनुसार उससे सबसे अच्छी कूलिंग पा सकते हैं.

Also Read: Flying Car से दफ्तर जाने के लिए हो जाइए तैयार!

री-सर्कुलेशन मोड का इस्तेमाल करें

AC चालू करने के बाद जब कार का केबिन पूरी तरह से ठंडा हो जाए, तो फिर री-सर्कुलेशन मोड पर आने से यह बाहरी हवा का इस्तेमाल बंद कर देगा और कार के अंदर की ठंडी हवा का इस्तेमाल करना शुरू कर देगा, जिससे AC को कार के अंदर बेहतर कूलिंग बनाए रखने में मदद मिलेगी.

Also Read: डबल बैटरी वाली इस शानदार स्कूटर पर मिल रहा है फ्री एडवांटेज पैकेज, 27000 रुपए का मिलेगा बेनिफि

AC फिल्टर बदलवाएं

गर्मी शुरू होते ही आपको AC फिल्टर को बदलवा लेना चाहिए. दरअसल, पूरे गर्मी भर कार के AC इस्तेमाल करने से AC फिल्टर गंदा हो जाता है और गंदा AC फिल्टर ठंडी हवा देने में परेशानी पैदा करता है. गंदा AC फिल्टर कार को कम ठंडा करता है. इसलिए अच्छी कूलिंग के लिए AC फिल्टर को जरूर बदलवाएं. यह बहुत जरूरी है.

गाड़ी स्टार्ट करते ही AC को तेज रफ्तार पर न चलाएं

गाड़ी स्टार्ट करते ही AC को तेज रफ्तार पर न चलाएं. AC को कम से कम गति से चालू करना चाहिए. AC धीमी गति में ही अच्छी तरह से ठंडी हवा देता है. असल में, जब AC तेज गति से चलता है, तो वह कार के अंदर से हवा लेना शुरू कर देता है, जो बाहर की हवा से ज्यादा गर्म होती है. इसलिए, ठंडी हवा आने में देर हो जाती है. इसलिए कोशिश करें कि शुरुआत में AC को धीमी गति से ही चलाएं.

Also Read: Toyota की पानी से चलने वाली कार…पेट्रोल-डीजल सब बेकार!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें