12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Citroen Basalt भारत में इस दिन होगी लॉन्च, Tata Cruvv से सीधी टक्कर

Citroen Basalt के लॉन्च डेट का खुलासा हो चुका है, कंपनी अपने इस बहुप्रतीक्षित कूप को 2 अगस्त को लॉन्च करेगी. इसकी सीधी टक्कर Tata Curvv से होने वाली है जो 19 जुलाई को लॉन्च होगी, मगर उसकी कीमतों का खुलासा अगस्त के पहले महीने में होगा.

Citroen Basalt: Citroen, 2 अगस्त को भारत में अपने बहुप्रतीक्षित Basalt मॉडल को अनवील करने के लिए तैयार है. इस बहुचर्चित कूप के कीमतों की जानकारी अगले कुछ हफ़्तों में सामने आएंगे, जबकि डिलीवरी बाद की तारीख में निर्धारित की जाएंगी.

Cruvv से सीधी टक्कर

Tata Cruvv जो कि जुलाई को लॉन्च हो रही इस बीच, Basalt उसे कड़ी टक्कर देगी, वहीं Basalt EV समकक्ष, टाटा Cruvv EV को पेश करने के लिए कमर कस रही है, जिसके अगले महीने पूर्ण पैमाने पर लॉन्च की योजना है. अगस्त के पहले हफ्ते में ही Cruvv की कीमतों की घोषणा होगी.

Also Read: Top 5 Micro Electric Cars: पांच छोटी मगर दमदार इलेक्ट्रिक कारें

Basalt, Citroen के C3 Aircross की प्लेटफॉर्म पर आधारित

अक्सर टेस्टिंग के दौरान देखी जाने वाली बेसाल्ट एक स्टाइलिश क्रॉसओवर है जिसे Citroen C3 Aircross की प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. प्रतिष्ठित सिट्रोन डबल-शेवरॉन ग्रिल को स्पोर्ट करते हुए, वाहन अपने सीबलिंगस की तुलना में एक बोल्ड फ्रंट एंड समेटे हुए है.

Citroen Basalt की डिजाइन, फीचर्स और इंजन

इसकी ढलान वाली छत की विशेषता, बेसाल्ट एक गतिशील सिल्हूट दिखाती है जो पॉप-अप डोर हैंडल, एलईडी लाइटिंग और मजबूत क्लैडिंग जैसे आधुनिक तत्वों से पूरित है. अंदर, केबिन कमफ़र्ट और तकनीक का मिश्रण प्रदान करता है, जिसमें एक विशाल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, उन्नत सुरक्षा सुविधाएँ और वायरलेस चार्जिंग क्षमताएँ शामिल हैं.

109 हॉर्स पावर, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित, बेसाल्ट का एक इलेक्ट्रिक संस्करण भी होगा, जो सीधे आगामी टाटा कर्व के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा, जिसे पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा.

Also Read: Royal Enfield की Guerrilla 450 या फिर Himalyan 450, दोनों में कौन है ज्यादा धांसू बाइक

देखें वीडियो:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें