20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Electric Car खरीदने का कर रहे हैं प्लान, तो लॉन्च होने वाली ये 5 कारों पर डालें एक नजर

भारत में Electric Cars का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. 2024 के अंतिम 6 महीनों में कुछ शानदार इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होंगी जिनमें Hyundai Creta EV, Maruti Suzuki eVX, Hyundai Ioniq 5, Tata Curvv EV, Audi Q6 e-tron प्रमुख है.

Electric Car: आने वाले महीनों में भारतीय सड़कों पर नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों की धूम होने वाली है! भारत में त्योहारी सीजन नजदीक आ रहा है, जो कारों की बिक्री के लिए एक शानदार समय होता है. ऐसे में, वाहन निर्माता कंपनियां अपनी नवीनतम इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. साल के अंत तक बाजार में विभिन्न सेगमेंट और कीमतों में कई तरह की इलेक्ट्रिक गाड़ियां आने की उम्मीद है. तो पेश है भारत में आने वाली पांच इलेक्ट्रिक गाड़ियों की एक झलक, जिन पर निश्चित रूप से नजर रखने लायक हैं:

Hyundai Creta EV:

Creta Ev Upcoming 1
Hyundai Creta EV

इस मिड-साइज़ SUV में इसके पेट्रोल वाले वर्जन की झलक देखने को मिल सकती है. हालांकि अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अफवाहों के अनुसार यह सिंगल चार्ज में 400 किमी तक चल सकती है और इसमें पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

Also Read: इंतजार खत्म…इस दिन लॉन्च होगी Tata Curvv और Tata Curvv EV, जानें इसकी खासियत

Maruti Suzuki eVX:

Maruti Suzuki Evx Rendered 1
Maruti Suzuki eVX

यह कॉन्सेप्ट-टर्न-प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक SUV 2025 में कभी भी लॉन्च हो सकती है. यह दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ आ सकती है, जो अधिकतम 550 किमी तक की रेंज ऑफर करती है.

Hyundai Ioniq 5:

Hyundai Ioniq 5 1
Electric car खरीदने का कर रहे हैं प्लान, तो लॉन्च होने वाली ये 5 कारों पर डालें एक नजर 6

ध्यान दें: यह आपकी मूल सूची से हुंडई इनस्टर EV की जगह लेती है, क्योंकि निकट भविष्य में भारतीय बाजार के लिए यह एक अधिक संभावित दावेदार है, यह फीचर-पैक माइक्रो-SUV भारत में हुंडई की तीसरी इलेक्ट्रिक वाहन पेशकश हो सकती है. इसमें आरामदेह इंटीरियर, लंबी ड्राइविंग रेंज और कई बैटरी पैक विकल्प मिलने की उम्मीद है.

Tata Curvv EV:

Citreon6
Tata curvv ev

ज्यादातर कार लॉन्च के विपरीत, टाटा पहले कर्व का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की योजना बना रहा है, उसके बाद पेट्रोल और डीजल विकल्प आएंगे. इस SUV में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सुरक्षा फीचर्स का व्यापक पैकेज मिलने की उम्मीद है.

Audi Q6 e-tron:

Audi Q6 Etron 2024 01
Audi Q6 e-tron

यह लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV साल के अंत तक भारत में आ सकती है. यह एक आकर्षक डिजाइन, 600 किमी से अधिक की प्रभावशाली रेंज और 800V आर्किटेक्चर और डुअल-मोटर सेटअप जैसी अत्याधुनिक तकनीक का वादा करती है.

Also Read: Bajaj Freedom 125 CNG Vs Pulsar 125: दोनों बाइक में बेहतर कौन?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें