Elvish Yadav Mercedes Car: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के विजेता एल्विश यादव किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की कमी नहीं है. उनके वीडियो को लोग काफी चाव से देखते हैं और अगर वे किसी विवाद में फंसते हैं, तो उनके प्रशंसक समर्थन में उतर भी आते हैं. इस बार वे लग्जरी कार को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. वजह यह है कि एल्विश यादव कारों के भी काफी शौकीन हैं और उन्होंने अभी हाल ही में महंगी लग्जरी कार खरीदी है. इस कार का नाम मर्सिडीज जी वैगन है.
यूट्यूब पर वीडियो किया पोस्ट
यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपनी नई कार का एक वीडियो सोशल मीडिया मंच यूट्यूब में अपने चैनल पर भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे इस बात का जिक्र करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें कारों का काफी शौक है. उन्होंने यह भी कहा है कि वे 2022 में ही इस कार को खरीदना चाहते थे, लेकिन कंपनी ने उसका प्रोडक्शन ही बंद कर दिया था. उन्होंने जो कार खरीदी है, वह मर्सिडीज जी वैगन है. इस कार को मर्सिडीज जी क्लास भी कहा जाता है.
मर्सिडीज जी वैगन की कीमत
भारत के एक्स शोरूम में मर्सिडीज जी वैगन की कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होती है, जो 4 करोड़ रुपये तक जाती है. यह लग्जरी कार कुल तीन वेरिएंट में आती है, जिसमें जी400डी एडवेंचर एडिशन, जी400डी एएमजी लाइन और एएमजी जी 63 ग्रैंड एडिशन शामिल है. इसमें ओएम656 इनलाइन 6-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 330 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.
Also Read: यामाहा नहीं… Yakuza Karishma खरीदिए जनाब! नहीं रहेगा मलाल
मर्सिडीज जी वैगन के फीचर्स
मर्सिडीज बेंज की इस लग्जरी एसयूवी कार के एएमजी लाइन वेरिएंट्स में मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वाइडस्क्रीन कॉकपिट, बर्मस्टर सराउंड साउंड सिस्टम और 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाजार में इसका मुकाबला लैंड रोवर डिफेंडर और टोयोटा लैंड क्रूजर से है.
मर्सिडीज जी वैगन की कीमत क्या है?
भारत में मर्सिडीज जी वैगन की एक्स-शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये से शुरू होती है और यह 4 करोड़ रुपये तक जा सकती है।
इस कार के कौन-कौन से वेरिएंट उपलब्ध हैं?
मर्सिडीज जी वैगन के तीन वेरिएंट हैं: जी400डी एडवेंचर एडिशन, जी400डी एएमजी लाइन, और एएमजी जी 63 ग्रैंड एडिशन।
मर्सिडीज जी वैगन के इंजन के बारे में क्या जानकारी है?
इसमें ओएम656 इनलाइन 6-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 330 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
मर्सिडीज जी वैगन के फीचर्स क्या हैं?
इसमें मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वाइडस्क्रीन कॉकपिट, बर्मस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, और 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इस कार में कौन सा इंजन दिया गया है?
मर्सिडीज जी वैगन में ओएम656 इनलाइन 6-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 330 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
Also Read: Viral Video: बुलेट वाली डॉक्टर! स्ट्रेंथ, पावर, परफॉर्मेंस और एंड्योरेंस