25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये एमजी कॉमेट नहीं… Fiat Car है, बिना DL के भी चलती है सरपट

Fiat Topolino EV: फिएट टोपोलिनो ईवी को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें पहला वेरिएंट डोर के साथ आता है और दूसरा वेरिएंट डोरलेस वेरिएंट है.

Fiat Topolino EV: फिएट कारों के शौकीनों और दीवानों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय सड़कों से गायब हो चुकी फिएट कार एक बार फिर आने को तैयार है. इटली की कार निर्माता कंपनी फिएट ने दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपने पुराने मॉडलों को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में बाजार में उतार रही है. कार निर्माता ने 2023 में अपने पोर्टफोलियों को इलेक्ट्रिफाई करते हुए फिएट टोपोलिनो ईवी को बाजार में लॉन्च किया है. यह उसकी माइक्रो एसयूवी कार है, जो टाटा नैनो और एमजी कॉमेट से भी छोटी और क्यूट है. खास बात यह है कि यह कार 1955 के बाद बाजार में नजर आई है और इसे चलाने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है. सिटी राइड के दौरान यह बेहतरीन रेंज देती है. आइए, इस कार की खासियत के बारे में जानते हैं.

Fiat Topolino EV: प्राइस

इटली की कार निर्माता कंपनी फिएट ने ग्लोबल मार्केट में फिएट टोपोलिनो ईवी को उतारा है. ग्लोबल मार्केट में इस छोटी सी क्यूट माइक्रो एसयूवी कार की कीमत करीब 8065 डॉलर यानी 6.70 लाख रुपये है. आधिकारिक तौर पर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, लेकिन फिलहाल यह भारत के शोरूम में उपलब्ध नहीं है. फिएट कारों के शौकीन अब इसके आने का इंतजार कर रहे हैं.

Fiat Topolino EV: डाइमेंशन

बताते चलें कि कार निर्माता कंपनी फिएट ने टोपोलिनो को सबसे पहले 1936 के दौरान बाजार में लॉन्च किया था और 1955 तक इसका उत्पादन जारी रहा. अब कंपनी ने अपने पुराने मॉडल को इलेक्ट्रिक वर्जन में उतारा है. यह कार उसी से प्रेरित है. फिएट टोपोलिनों फ्रांसीसी कार सिट्रोएन एएमआई पर आधारित है. यह इलेक्ट्रिक कार 500ई के बाद फिएट की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. इसकी लंबाई महज 2.53 मीटर यानी 2530 मिमी है, जो टाटा नैनो की लंबाई 3164 मिमी काफी कम है.

Fiat Topolino EV: बैटरी पैक

फिएट टोपोलिनो इलेक्ट्रिक कार की मोटर के साथ 5.5 किलोवाट की लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 8 पीएस अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर फिएट टोपोलिनो ईवी कार कम से कम 75 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह क्वाड्रिसाइकिल सेगमेंट के अंतर्गत आती है. इसलिए इस कार को 14 साल तक के युवक भी चला सकते हैं. इसे चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती.

Also Read: रोडसाइड मकान के हैं कई फायदे, 7 पुश्तों का भविष्य सुरक्षित

Fiat Topolino EV: वेरिएंट

फिएट टोपोलिनो ईवी को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें पहला वेरिएंट डोर के साथ आता है और दूसरा वेरिएंट डोरलेस वेरिएंट है. ग्राहक क्रोम इफेक्ट मिरर, यूएसबी फैन, ब्लूटूथ स्पीकर और सीट कवर जैसे एक्सेसरीज का विकल्प चुन सकते हैं. मूल रूप से यह टू सीटर कार है, जिसमें दो लोग आराम से बैठकर सफर कर सकते हैं. इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में फिएट (FIAT) लिखा गया है.

Also Read: कार में बिना एयरबैग के भी खुद को रख सकते हैं सुरक्षित, जानें कुछ जरूरी बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें