11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Force Traveller एक कंप्लीट फैमिली वैन, कीमत मात्र 10 लाख…14 लोग करते हैं सफर

Force Traveller 3350 Super एक ऐसी सवारी है जो परिवार की सोच को पूरा करती है, परिवार तब ही परिवार होता है जब वो एक साथ रहते हैं ऐसे में Force Traveller एक ऐसा विकल्प है जो बड़ी से बड़ी फैमिली को एक साथ लेकर चलता है, इस वैन में 14 लोग तक एक साथ सफर कर सकते हैं.

Force Traveler 3350 Super: भारत में सड़कें छोटी और संकरी हैं जिस वजह से यहां 5 सीटर छोटे कारों का प्रचलन ज्यादा है मगर जरा सोच के देखिए भारत जैसे देश में जहां जॉइन्ट फैमिली एक साथ रहते हैं एक साथ घूमने जाना पसंद करते हैं ऐसे में उन परिवारों एक गाड़ी की जरूरत महसूस होती है जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग सफर कर सकें और वो सवारी ज्यादा महंगी भी ना हो. इंडिया में मौजूद इस प्रॉब्लेम का एक समाधान है जिसका नाम Force Traveller 3350 Super है.

Force Tempo Traveller 26 Seater
Force traveller एक कंप्लीट फैमिली वैन, कीमत मात्र 10 लाख... 14 लोग करते हैं सफर 4

Force Traveller 3350 Super की कीमत महज 10 लाख रुपये है और ये 14 सीटर वैन है. इसमें 2596 सीसी इंजन और 70 लीटर ईंधन क्षमता या चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन प्रदान किया जाता है. यह इंजन 140 bhp पावर और 320 Nm टॉर्क पैदा करता है और इसमें 14 लोगों को बिठाने की क्षमता है. डीजल इंजन के साथ यह गाड़ी आपको 13 किमी प्रति लीटर तक का आसान माइलेज देगी, जो 14 लोगों की बैठने की क्षमता और डीजल की कीमत को देखते हुए काफी अच्छा है.

Force Motors T19 Traveller New Next Generatio
Force traveller एक कंप्लीट फैमिली वैन, कीमत मात्र 10 लाख... 14 लोग करते हैं सफर 5

Force Traveller 3350 Super में आपको बेहतरीन एयर कंडीशन मिलेगी और आपके लिए पूरे परिवार के साथ यात्रा करना बेहद आसान हो जाएगा. हम आपको Force Traveller 3350 Super गाड़ी के बारे में बता रहे हैं. ये सिर्फ वाहन नहीं हैं बल्कि मिनी बसों के रूप में उपयोग किए जाते हैं. यह देश की लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है. आप चाहें तो इस गाड़ी का इस्तेमाल सिर्फ अपने निजी इस्तेमाल के लिए कर सकते हैं या फिर टूरिस्ट, ऑफिस, स्कूल वैन के रूप में.

Force traveller एक कंप्लीट फैमिली वैन, कीमत मात्र 10 लाख... 14 लोग करते हैं सफर 6

अमूमन 7-8 सीटर कार लेने के लिए औसतन 15 से 25 लाख रुपये का औसत खर्च आता है मगर Force Traveller 3350 Super 10 लाख रुपये से शुरू होकर 14 लाख तक जाती है. साथ ही आप Force Traveller 3350 Super को अपने मन मुताबिक कस्टमाइज भी करवा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें