16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर सफर के दौरान कार का टायर हो जाए पंचर, तो जानिए उसे कैसे करें ठीक 

How To Repair Tyre Puncture Of Car: अक्सर सफर के दौरान टायर के पंचर होने का डर बना रहता है. हम आपको यहां पर कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी पंचर कार को दुरुस्त कर सकते हैं.कार के टायर को सही करने के बाद फिर से अपने सफर का लुत्फ उठा सकते हैं.आइए जानते हैं इसके बारे में.

How To Repair Tyre Puncture Of Car: जब भी आप सफर पर जाते हैं तो इस दौरान कई समस्याएं आती हैं, जिसमें कार पंचर होना सबसे बड़ा डर होता है. लेकिन आप इसकी चिंता नहीं करे हम यहां पर आपको बताऐंगे कि आप खुद  कैसे ठीक कर सकते हैं। वहीं, इसके लिए किसी मैकेनिक की जरूरत भी नहीं पड़ेगी आपको.

टायर पंचर होने पर करें ये काम

अगर बीच सफर में आपकी कार का टायर पंचर हो जाता है तो सबसे पहले आप उसे धक्का माकर या चलाकर सड़क के साइड में लगाएं.  इसके बाद कार का इंडीकेटर ऑन कर दें. पंचर ठीक करने के लिए अपनी कार में मौजूद पंचर किट निकालें. इसमें जैक, रिंच और प्लास सबसे जरूरी चीजें हैं .  इसके बाद कार के टायर के नीचे जैंक लगाएं और टायर को खोलें और स्पेयर टायर को लगाएं. आपको अपनी कार में पंचर किट रखना बेहद जरूरी है. कार में फर्स्ट एड बॉक्स और पंचर किट दोनों रखने से कई फायदे मिलते हैं. ये दोनों चीजें आपकी मुसीबत में मददगार साबित हो सकती है.

Kva Plus Kv-136: पंचर किट

इस पंचर किट को आप ई-कॉमर्स प्लटफॉर्म पर मात्र 228 रुपये में खरीद सकते हैं. यह एक ट्यूबलेस टायर पंचर रिपेयर किट है. यह पंचर किट न केवल कार के लिए ही नहीं बल्कि बाइक, ट्रक, या दूसरे किसी भी व्हीकल के पंचर को ठीक करने के काम आता है. इसकी मदद से आप क्विप पंचर ठीक कर सकते हैं.

Also Read:Car Tips: अचानक कार का ब्रेक फेल हो जाए तो क्या करें, जानिए कैसे रुकेगी आपकी गाड़ी

AmiciAuto Tyre Puncture Repair Kit

यह किट कंप्लीट टायर पंचर रिपेयर किट के साथ आती है. इसकी कीमत 547 रुपये है  इसकी मदद से आप अपनी कार के टायर को फिर से ठीक कर सकते हैं. अगर आप ऐ किट अपने पास रखते  हैं, तो आप मैकेनिक का खर्चा आसानी से बचा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें