Hyundai Creta Facelift: दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की क्रेटा फेसलिफ्ट कार ने बाजार फाड़ दिया है. कंपनी ने इस कार को जनवरी 2024 में ही लॉन्च किया है. लॉन्चिंग के तीन महीने में ही इस कार की बुकिंग 1 लाख के पार पहुंच गई. खास बात यह है कि भारत के लोगों ने इसके सनरूफ और कनेक्टेड वेरिएंट पर सबसे अधिक प्यार बरसाया है. बुकिंग के 1 लाख के आंकड़े को पार करने में सनरूफ वेरिएंट की करीब 71 फीसदी और कनेक्टेड वेरिएंट की करीब 52 फीसदी हिस्सेदारी है. मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो इस एसयूवी कार की फरवरी 2024 में करीब 50,000 इकाइयों की बुकिंग की गई, जबकि मार्च 2024 में 80,000 इकाइयां बुक कराई गईं. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी भी की है. फिर भी इसका क्रेज कम नहीं हुआ है.
क्या कहती है कंपनी
क्रेटा फेसलिफ्ट की बुकिंग के आंकड़े 1 लाख के पार जाने पर हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि जनवरी में लॉन्च की गई हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को ग्राहकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह ग्राहकों की पसंद का ही नतीजा है कि केवल तीन महीने में ही 1 लाख से अधिक बुकिंग हो गई. उन्होंने कहा कि गौर करने वाली बात यह है कि बुकिंग में सनरूफ वेरिएंट की करीब 71 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि कनेक्टेड कार वेरिएंट का करीब 52 फीसदी योगदान है.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का इंजन
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी कार बाजार में तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसमें सभी 1.5 लीटर के इंजन दिए गए हैं. इसमें एक नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, एक टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन दिया गया है. इन तीनों इंजनों के साथ अपडेटेड क्रेटा 6-स्पीड मैनुअल, आईवीटी (इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7-स्पीड डीसीटी (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात की जाए, तो इस एसयूवी कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूल इंटीग्रेटेड 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), ड्यूल-ज़ोन एसी, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस फोन चार्जिंग, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं.
Also Read: इंतजार खत्म! 21,000 में अभी बुक कराएं Mahindra की नई कार
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत और मुकाबला
भारत के एक्स शोरूम में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 20.15 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में इसका मुकाबला एमजी एस्टर, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, होंडा एलिवेट, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और किआ सेल्टोस से है.
सबसे ज्यादा किस वेरिएंट की बुकिंग हुई है?
सनरूफ वेरिएंट की करीब 71 प्रतिशत और कनेक्टेड वेरिएंट की करीब 52 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
क्रेटा फेसलिफ्ट में कौन-कौन से इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं?
इसमें 1.5 लीटर के तीन इंजन ऑप्शन हैं: नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल, और डीजल इंजन।
क्रेटा फेसलिफ्ट में कौन सा ट्रांसमिशन सिस्टम है?
इसमें 6-स्पीड मैनुअल, आईवीटी, 7-स्पीड डीसीटी, और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है।
क्रेटा फेसलिफ्ट में कौन-कौन से फीचर्स शामिल हैं?
इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 10.25-इंच ड्यूल डिस्प्ले, ड्यूल-ज़ोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, और बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।
सुरक्षा के लिए क्रेटा फेसलिफ्ट में कौन से फीचर्स हैं?
इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Also Read: किआ करेंस का गर्दा उड़ा रही 7 Seater Maruti Car, एडवांस फीचर से लैस