ड्यूल-सिलेंडर तकनीक के साथ लॉन्च हुई ये शानदार CNG कार, कीमत मात्र 7.75 लाख

भारतीय सड़कों पर पहले से ही 4 लाख से अधिक ग्रैंड i10 मॉडल बिक चुके हैं, कंपनी के COO, तरुण गर्ग ने विश्वास व्यक्त किया कि नया Hy-CNG डुओ वेरिएंट उन ग्राहकों के साथ आकर्षित करेगा जो माइलेज, कमफ़र्ट और सेफ्टी के मिश्रण की तलाश में हैं.

By Abhishek Anand | August 3, 2024 8:31 AM

HYUNDAI Motors ने भारतीय में अपनी नवीनतम पेशकश, Grand i10 Nios Hy-CNG डुओ को लॉन्च किया है. 7.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की आकर्षक कीमत पर, इस नए सीएनजी वेरिएंट में डुअल सिलेंडर सेटअप है जो इसकी व्यावहारिकता को काफी बढ़ाता है. यह इनोवेटिव तकनीक एक्सटर Hy-CNG डुओ की सफलता के बाद इस सिस्टम को अपनाने वाली दूसरी हुंडई मॉडल है.

Grand i10 Nios Hy-CNG: दो ट्रिम लेवल में उपलब्ध

Grand i10 Nios Hy-CNG दो ट्रिम लेवल में उपलब्ध है- मैग्ना और स्पोर्ट्स में उपलब्ध है जिसमें स्पोर्ट्स ट्रिम की कीमत 8.30 लाख रुपये है. डुअल सिलेंडर वाली Grand i10 Nios CNG मौजूदा सिंगल सिलेंडर विकल्प के साथ जुड़ गई है.

Also Read: CNG बाइक हो गई पुरानी…अब Hydrogen वाली मोटरसाइकिल का बेसब्री से इंतजार

Grand i10 Nios Hy-CNG: फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो, ग्रैंड i10 निओस CNG में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL और LED टेल लैंप, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, 20.25 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुटवेल लाइटिंग, रियर एसी वेंट्स, टिल्ट स्टीयरिंग और बहुत कुछ है. इसके अलावा, हैचबैक में स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, रियर पार्किंग कैमरा, डे और नाइट IRVM, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और बहुत कुछ जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं.

Grand i10 Nios Hy-CNG: मार्केट में 4 लाख से अधिक ग्रैंड i10

भारतीय सड़कों पर पहले से ही 4 लाख से अधिक ग्रैंड i10 मॉडल बिक चुके हैं, कंपनी के COO, तरुण गर्ग ने विश्वास व्यक्त किया कि नया Hy-CNG डुओ वेरिएंट उन ग्राहकों के साथ आकर्षित करेगा जो माइलेज, कमफ़र्ट और सेफ्टी के मिश्रण की तलाश में हैं.

Also Read: Mahindra की SUVs के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार, इन उपायों से कम होगा वेटिंग पीरियड

Next Article

Exit mobile version