इस सुहाने मौसम में घर ले आयें हुंडई की किफायती Sunroof वाली कार, लॉन्ग ड्राइव में दोगुना मजा

सुरक्षा के लिहाज से Hyundai Venue (O)+, मिड-लेवल वेरिएंट में छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट आदि शामिल हैं. वेन्यू एस (ओ) प्लस 15 इंच के स्टील व्हील्स पर चलती है.

By Abhishek Anand | August 3, 2024 12:05 PM

अगर आप सनरूफ (Sunroof) वाली कार लेना चाहते हैं तो हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. और अब हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी वेन्यू का एक नया बजट फ़्रेडनली मॉडल लॉन्च किया है जिसे ओ-प्लस (O)+ लॉन्च किया है.

Hyundai Venue (O)+ वेरिएंट की कीमत मात्र 10 लाख

Hyundai Venue (O)+ की कीमत मात्र 10 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है जो इससे ऊपर सनरूफ़ वाली वेरिएंट से 1.05 लाख रुपये कम है. नई एस (ओ) प्लस ट्रिम में हुंडई वेन्यू में एस (ओ) ट्रिम के सभी फीचर्स हैं और यह एक अच्छी तरह से लैस वेरिएंट है जिसमें नया सनरूफ फीचर भी शामिल है.

Also Read: CNG बाइक हो गई पुरानी…अब Hydrogen वाली मोटरसाइकिल का बेसब्री से इंतजार

Hyundai Venue (O)+: इंजन

नई Hyundai Venue (O)+ वेरिएंट केवल 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के विकल्प में उपलब्ध है. यह नया वेरिएंट मॉडल लाइनअप में एस (ओ) और एसएक्स वेरिएंट के बीच पेश किया गया है. नई एस (ओ) प्लस ट्रिम में एस (ओ) ट्रिम के सभी फीचर्स के साथ-साथ एसएक्स वेरिएंट का इलेक्ट्रिक सनरूफ भी शामिल है.

Hyundai Venue (O)+: सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के लिहाज से Hyundai Venue (O)+, मिड-लेवल वेरिएंट में छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट आदि शामिल हैं. वेन्यू एस (ओ) प्लस 15 इंच के स्टील व्हील्स पर चलती है.

Also Read: Mahindra की SUVs के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार, इन उपायों से कम होगा वेटिंग पीरियड

Hyundai Venue (O)+: अन्य फीचर्स

वहीं फीचर्स की बात करें तो Hyundai Venue (O)+ ट्रिम में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ कलर टीएफटी एमआईडी यूनिट, एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, टीपीएमएस, रियर कैमरा और अन्य फीचर्स शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version