Car Driving Tips for Beginners: कार ड्राइविंग सिखने से पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें
Car Driving Tips: अगर आप कार ड्राइविंग सीखने के लिए जा रहे हैं तो उससे पहले आपको कुछ बातों को जरूर ध्यान में रख लेना चाहिए. हम यहां पर आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो ड्राइविंग सीखने में आपकी मददगार होगी.
car driving tips:भारत में रोजाना हजारों कार की बिक्री होती हैं और लाखों लोग ड्राविंग सीखते हैं. लेकिन अगर आप भी कार चलाना सीख रहे हैं तो आपको उससे पहले कुछ बेहद जरूरी बातों को जान लेना चाहिए. हम यहां पर आपको ऐसी ही 10 चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह की कार को आसानी से चला सकेंगे.
कार चलाना सीखने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
- सबसे पहले A-B-C को समझें
- कार की सभी खूबियों के बारे में जानें
- ओवरस्पीड और ओवरटेक न करें
- सिग्नल इंडिकेटर्स का रखें ध्यान
- ऐसे पकड़ें स्टीयरिंग व्हील
- कार के रियर व्यू मिरर्स पर रखें नजर
- कम स्पीड में चलाएं कार
- सीट बेल्ट जरूर पहनें
- ट्रैफिक नियमों की समझें
- खुदपर रखें विश्वास
सबसे पहले A-B-C को समझें
अगर ऐ आप सोच रहे होंगे कि कार ड्राइविंग के लिए A-B-C क्यों जरूरी है, तो आपको बता दें कि यहां पर A का मतलब ऐक्सेलेरेटर होता है और B का मतलब ब्रेक और C का मतलब क्लच होता है’ जब आप कार सीखना शुरू करें तो सबसे पहले आपको अपने दोनों पैरों को इन 3 चीजों पर सेट करना सीखना होगा अगर हो सके तो बंद गाड़ी में ही पहले क्लच, ब्रेक और ऐक्सेलेरेटर को सही से दबाने की प्रैक्टिस कर लें.जिससे आपको सड़क पर ज्यादा दिक्कत नहीं हो.
कार की सभी खूबियों के बारे में जानें
आप जिस कार को चलाने जा रहे हैं, उसकी सभी खूबियों को जान लें। ऐसा करने से आप ड्राइविंग के दौरान इसकी सभी खूबियों को इस्तेमाल सही से कर पाएंगे. कार में एसी, पावर विंडो, कंट्रोल्स, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से साथ ही लाइट्स और साउंड सिस्टम से जुड़ी सभी जानकारी ले जान
सिग्नल इंडिकेटर्स का ध्यान रखें
कार ड्राइविंग सीखने के दौरान आपको सिग्नल इंडिकेटर्स का ध्यान रखना होगा. इसके साथ ही आपको लेफ्ट-राइट इंडिकेटर्स, हजार्ड लाइट्स, स्टॉप, हेडलैंप और टेललैंप, डीम-डीपर से जुड़ी बातों को भी सही से याद कर लें.ये सभी चीजें करने के बाद आपको दिन और रात दोनों समय कार चलाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Also Read:Automobili Pininfarina: महिंद्रा की कंपनी बनाएगी दुनिया की सबसे महंगी कार
ऐसे पकड़ें स्टीयरिंग व्हील
अगर आप कार चलाना सीख रहे हैं तो दोनों हाथों को स्टीयरिंग व्हील रखें. अगर आप मैनुअल कार सिख रहे हैं तो गियर बदलते समय और ऑटोमैटिक कार चलाते समय ट्रांसमिशन ऑप्शन का चुनाव करने के बाद स्टीयरिंग व्हील पर दोनों हाथों से पकड़े . ऐसा करने पर आप गाड़ी से अपना कंट्रोल नहीं खोएंगे.
कार के रियर व्यू मिरर्स पर ध्यान रखें
जब आप कार चलाना सीख रहे हैं तो आपको अपनी नजरों को बराबर लेफ्ट, राइट और रियर व्यू मिरर पर बना के रखनी चाहिए. ऐसा करने पर आपको बाएं-दाएं और पीछे से आनेवाली गाड़ियों के साथ ही सभी जरूरी चीजों को देख पाएंगे. साथ ही आप अपनी कार को किसी दूसरी गाड़ी से टक्कर से बचा सकेंगे.
कम स्पीड में चलाएं कार
जब आप कार चलाना सीख रहे हैं तो आपको कोशिश करा चाहिए कि आप कम स्पीड में गाड़ी चलाएं. दरअसल आपको शुरू में ऐक्सेलेटर पर कंट्रोल करना सीखना होता है. जिसपर कंट्रोल खो जाने की वजह से आप हादसे के शिकार हो सकते हैं.
Also Read:Automobili Pininfarina: महिंद्रा की कंपनी बनाएगी दुनिया की सबसे महंगी कार
सीट बेल्ट जरूर पहनें
जब भी आप ड्राविंग सीट पर बैठें, तो सबसे पहले सीट बेल्ट पहने। साथ ही अपने कंफर्ट के मुताबिक सीट की हाइट समेत दूसरी जरूरी जीचें अडजस्ट करें. ताकि आपको स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल के साथ ही आगे सारी चीजें स्पष्ट नज़र आए.
ट्रैफिक नियमों की समझें
कार ड्राइविंग सीखने से पहले ट्रैफिक नियमों के बारे में जरूर जान लेनी चाहिए ताकि आप जान ले की कार किस जगह पर रोकनी है या फिर कार किस लेन में चलानी है या ट्रैफिक जंप या अन्य प्रकार के चालान से कैसे बच सकते हैं. सबसे जरूरी बात ऐ की कार चलाते समय लाइसेंस जरूर अपने पास रखें, नहीं तो आपको काफी जुर्माना भरना पड़ सकता है.
Also Read:Automobili Pininfarina: महिंद्रा की कंपनी बनाएगी दुनिया की सबसे महंगी कार
खुदपर रखें विश्वास
कार ड्राइविंग सीखने वाले लोगों को खुदपर विश्वास रखना चाहिए कि आप भी एक अच्छे कार चालक बन सकते हैं. इसके साथ ही कार चलाना सीखने के दौरान किसी प्रकारी की हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए ताकि बिना किसी परेशानी के कार अच्छी से चला पाए.