13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KIA Seltos, Sonet या Carens खरीदने का कर रहें प्लान तो जल्दी करें, 1 अप्रैल से बढ़ जाएंगे दाम

KIA Price Hike: अगर आप किया की कार खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा जल्दी करे, KIA 1 अप्रैल से भारत में बिकने वाली अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी करने वाली है, किया फिलहाल भारत में सेल्टोस, सोनेट और कैरेन्स मॉडल बेचती है.

KIA Car Price Hike: KIA India एक अप्रैल, 2024 से अपने वाहनों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की. किया ने बयान में कहा कि यह निर्णय Commodity Prices और आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित लागत में वृद्धि को देखते हुए लिया गया है.

किआ सेल्टोस, सोनेट और कैरेन्स मॉडल बेचती है

किआ सेल्टोस, सोनेट और कैरेन्स मॉडल बेचती है. कंपनी ने इस साल पहली बार अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. इस संबंध में किआ इंडिया के भारत में प्रमुख (बिक्री एवं विपणन) हरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि कंपनी लगातार ग्राहकों को प्रीमियम और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद देने का प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा, “हालांकि, जिंस कीमतों में लगातार वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और बढ़ती उत्पादन लागत के कारण हम आंशिक मूल्यवृद्धि लागू करने के लिए मजबूर हैं.” किआ अबतक भारत और विदेशी बाजारों में 11.6 लाख गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है.

Also Read: Best Electric Scooters: ये हैं इंडिया के बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

Kia Seltos, Sonet, और Carens:

  • Kia Seltos एक मिड-साइज़ SUV है जो 2019 से भारतीय बाजार में उपलब्ध है. यह अपनी स्टाइलिश डिजाइन, दमदार इंजन और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है. Seltos 24 वेरिएंट में उपलब्ध है: HTE, HTK, HTK+, GTX और GTX+. इसके प्रमुख वेरिएंट हैं, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये है. इसका टॉप वेरिएंट 19.89 लाख रुपये में उपलब्ध है.
  • Kia Sonet एक सब-कॉम्पैक्ट SUV है जो 2020 से भारतीय बाजार में उपलब्ध है. यह अपनी किफायती कीमत, दमदार इंजन और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है. Sonet 6 वेरिएंट में उपलब्ध है: HTE, HTK, HTK+, HTX, GTX और GTX+.सोनेट की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.69 लाख रुपये तक जाती है. यह 11 रंगों में उपलब्ध है.

Also Read: Best Mileage Bikes in India (Web Story)

  • Kia Carens एक 7-सीटर MPV है जो 2022 से भारतीय बाजार में उपलब्ध है. यह अपनी विशाल जगह, आरामदायक सवारी और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है. Carens 5 वेरिएंट में उपलब्ध है: Base, Prestige, Prestige Plus, Luxury और Luxury Plus. इसकी कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 19.45 लाख रुपये तक जाती है.

Kia price hike, Kia price hike from April, Kia new prices, Kia India new prices, Kia new price hike

KOMAKI के इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक के क्या कहने, सिंगल चार्ज में 250km की रेंज…कीमत मात्र…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें