11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KIA Carens 7-सीटर फेसलिफ्ट के फीचर्स का नहीं है कोई तोड़, जानें क्या है खास?

KIA Carens इंडिया की सबसे सफल 7-सीटर कार है. Carens अपने प्राइस और दमदार फीचर्स के लिए जानी जाती है, कुल मिलाकर इसे एक फैमिली कह सकते हैं जिसमें पूरा परिवार एक साथ सफर करता है. वहीं किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के मॉडल 3-लाइन RV 2024 वैरिएंट को लॉन्च किया गया है, आइए जानते हैं इसमें क्या खास है.

KIA Carens facelift 2024: KIA ने अपनी 2024 Carens को कई बदलावों के साथ लॉन्च कर दिया है. कोरियाई ऑटो दिग्गज ने नौ नए वैरिएंट पेश करके कैरेंस लाइनअप को अपडेट किया है, जो कुल वैरिएंट की संख्या को 30 तक ले जाता है. प्रमुख बदलावों में एक नया डीजल पावरट्रेन, कई नए फीचर्स और एक नया एक्सटिरीयर कलर भी शामिल है. नए वैरिएंट की कीमत ₹12.12 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. टॉप-एंड X-लाइन वैरिएंट, जिसे अब खास फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है, की कीमत ₹19.67 लाख (एक्स-शोरूम) होगी.

Also Read: Hyundai ने अपनी इस शानदार SUV को इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप की खराबी के बाद वापस मंगवाया

Kia Carens New Variant

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जुड़ा एक नया 1.5-लीटर डीजल इंजन जोड़ा गया है. इससे कार निर्माता को ट्रिम्स में फैले नौ नए वेरिएंट शामिल करने में मदद मिली है. नया U2 1.5 VGT डीजल मैनुअल ऑप्शन छह और सात सीट दोनों में उपलब्ध होगा. ये वैरिएंट प्रीमियम, प्रीमियम (ओ), प्रेस्टीज, प्रेस्टीज+, लक्ज़री और लक्ज़री+ जैसे ट्रिम्स में उपलब्ध हैं.

Also Read: Car Care Tips: इस वजह आपकी कार देती ज्यादा धुआं?

Kia Carens New Features

किआ ने पिछले साल अक्टूबर में पहली बार लॉन्च किए गए कैरेंस के X-लाइन वर्जन की फीचर लिस्ट को बढ़ा दिया है. विशेष रूप से इस ट्रिम में जोड़े गए एडिशनल फीचर्स में डैशकैम और सभी विंडो को कंट्रोल करने के लिए वॉयस कमांड शामिल हैं. किआ ने X-लाइन में भी सात सीट का कॉन्फ़िगरेशन जोड़ा है जिसे पहले केवल छह सीटों के साथ बेचा जाता था. कैरेंस X-लाइन के साथ दिया जाने वाला चार्जर अब 180W के नए चार्जर के साथ अधिक शक्तिशाली है, जो पुराने 120W चार्जर की जगह लेता है. यह फीचर अब कार के सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड है.

Also Read: Driving License बनाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, बेहद कम समय में हो जाएगा काम

Kia Carens Colour Option

किआ ने कैरेंस के लिए एक्सटिरीयर कलर ऑप्शन की संख्या को अपडेट किया है. कार निर्माता ने X-लाइन वैरिएंट को छोड़कर सभी ट्रिम्स में Pewter Olive रंग जोड़ा है. यही रंग पहले किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट एसयूवी में पेश किया गया था. कुल मिलाकर, किआ कैरेंस ग्राहक अब आठ सिंगल-टोन, तीन डुअल-टोन और X-लाइन ट्रिम में विशेष रूप से उपलब्ध एकमात्र मैट-ग्रे रंग के बीच चयन करने में सक्षम होंगे.

Kia Carens Gear Box

किआ कैरेंस को तीन इंजन विकल्पों के साथ पेश करती है जिनमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल यूनिट शामिल हैं. U2 1.5 VGT डीजल इंजन को अब छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा एक नया छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. यह इंजन 113 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है.

Kia Carens Other Variants

किआ ने कैरेंस के अन्य वेरिएंट्स में भी कई फीचर्स जोड़े हैं. छह-स्पीड ऑटोमैटिक और सात-स्पीड DCT गियरबॉक्स दोनों के साथ उपलब्ध प्रेस्टीज+ (ओ) ट्रिम में सनरूफ, एलईडी मैप लैंप और रूम लैंप मिलता है. प्रेस्टीज (ओ) ट्रिम छह और सात सीट दोनों कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है, इसमें लेदर से लिपटा गियर नॉब, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट की, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, एलईडी डीआरएल और पोजिशनिंग लैंप है. प्रीमियम (ओ) ट्रिम में भी बिना चाबी का एंट्री, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील पर लगे कंट्रोल, शार्क फिन एंटीना, बर्गलर अलार्म और बढ़े हुए सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं.

Kia Carens Price

किआ द्वारा पेश किए गए कैरेंस के नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹12.12 लाख (एक्स-शोरूम) है. नवीनतम अपडेट के साथ, कार का X-लाइन वर्जन अब अधिक महंगा हो गया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹19.22 लाख (एक्स-शोरूम) है और टॉप-एंड वर्जन के लिए ₹19.67 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 1.5-लीटर पेट्रोल और सात सीट कॉन्फ़िगरेशन वाले एंट्री-लेवल प्रीमियम वेरिएंट के लिए कैरेंस की शुरुआती कीमत ₹10.52 लाख (एक्स-शोरूम) है.

Also Read: Used Car बेचने के लिए अपनाएं ये टिप्स, हो जाएंगे मालामाल!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें