13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kia Carnival Facelift कार है या मिनी फाइव स्टार होटल?

Kia Carnival Facelift: किआ कार्निवल फेसलिफ्ट 2024 में नया कर्व्ड डिस्प्ले है, जो डैशबोर्ड के ऊपर स्थित है. इसे 2.2 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है.

Kia Carnival Facelift 2024: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई की सहयोगी किआ मोटर भारत में कार्निवल फेसलिफ्ट 2024 को लाने जा रही है. कंपनी की यह कार फिलहाल ग्लोबल मार्केट में धूम मचा रही है. इसे भारत के कार बाजार में उतारने की तैयारी की जा रही है. ग्लोबल मार्केट में बेची जा रही किआ कार्निवल के बारे में यह कहा जाता है कि यह फेसलिफ्ट कार के साथ-साथ चलता-फिरता मिनी फाइव स्टार होटल है. इसकी खासियत यह है कि किआ कार्निवल फेसलिफ्ट कार को कंपनी ने 7 सीटर और 9 सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया है. उसने इसमें बिजनेस क्लास के लिए 4 सीटर लेआउट दिया है. उम्मीद यह की जा रही है कि दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी 2024 के दूसरी तिमाही के बाद भारत में कभी भी पेश कर सकती है.

Kia Carnival Facelift 2024 का इंटीरियर

किआ कार्निवल फेसलिफ्ट 2024 इस कार के मौजूदा एडिशन की तुलना में कहीं ज्यादा लग्जरी और एडवांस्ड फीचर्स से लैस है. इस कार को बिजनेस क्लास 4 सीटर के अलावा 7 सीटर और 9 सीटर ऑप्शंस के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. खास तौर पर इसके केबिन कनेक्टेड टच स्क्रीन हाइलाइट मिल सकता है. इसके अलावा, केबिन में ग्रे कलर ऑप्शन के साथ वाइट कलर ऑप्शन का भी इस्तेमाल किया गया है. खास बात यह है कि इसके केबिन में कहीं भी बटन का इस्तेमाल नहीं किया गया है. हर स्थान पर आपको टच पैनल सुविधा मिल सकती है.

Kia Carnival Facelift 2024 का इंजन

किआ कार्निवल फेसलिफ्ट 2024 को 2.2 लीटर 4 सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. यह इंजन पुरानी कार्निवल में भी उपलब्ध था और इसे आगे भी जारी रखा जा रहा है. यह इंजन 191 बीएचपी और 441 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं पुरानी किआ कार्निवल में यही इंजन 197 बीएचपी और 440 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा, बड़े बदलाव के रूप में अब इसे 60 लीटर से बढ़ाकर के 72 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो 13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज का दावा करती है. इसी के साथ एक बार टंकी फुल कराने पर 936 किलोमीटर की रेंज का दावा किया जा रहा है.

Kia Carnival Facelift 2024 के फीचर्स

किआ कार्निवल फेसलिफ्ट 2024 में नया कर्व्ड डिस्प्ले है, जो डैशबोर्ड के ऊपर स्थित है. इसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की साइज 12.3 इंच है. इसके साथ ही, इसमें स्विचेबल एयरकॉन और इंफोटेनमेंट पैनल को जोड़ा गया है. इसके अलावा, इसमें वीडियो और ओटीटी सर्विस के सपोर्ट से 14.6 इंच की एचडी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन का भी ऑप्शन दिया गया है. किआ की लक्जरी एमपीवी में एक बिल्ट इन एयर प्यरिफायर, फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन सिस्टम और कैमरे के साथ एक डिजिटल मिरर, सात और नौ सीटों वाले लेआउट के साथ एक हेड-अप डिस्प्ले भी मिलता है.

Also Read: TVS XL100 vs Kinetic e-Luna: टीवीएस के मोपेड को पछाड़ेगी ई-लूना, पढ़िए रिपोर्ट

Kia Carnival Facelift 2024 के सेफ्टी फीचर्स

पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए किआ कार्निवल फेसलिफ्ट 2024 एमपीवी कार में एडीएएस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें 8 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, हिल डीसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, 360 डिग्री कैमरा दिया गया है.

Kia Carnival Facelift 2024 की कीमत और मुकाबला

किआ की इस फेसलिफ्ट कार की कीमत लगभग 40 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी की ओर से इसकी कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. किआ कार्निवल फेसलिफ्ट 2024 को भारतीय बाजार में 2024 के मध्य तक पेश किए जाने की उम्मीद है. भारत के कार बाजार में आने के बाद इससे किसी दूसरी कार का मुकाबला होने की उम्मीद नहीं है.

Also Read: बड़े परिवार की बड़ी कार Toyota Innova Crysta, इस MPV के आगे कार्निवल बेकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें